जेल में सुनील के कुछ दुश्मन भी बंद वहीं, बताया जा रहा है कि सुनील राठी काे फतेहगढ़ जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। मीडिया रपिोर्ट्स के अनुसार, वहां जेल में सुनील के कुछ दुश्मन भी बंद हैं। इनमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का शार्प शूटर सुभाष ठाकुर भी शामिल है।
वेस्ट यूपी का एक और कुख्यात भी है बंद उसके अलावा जेल में वेस्ट यूपी का ही एक और कुख्यात अजीत सिंह उर्फ हप्पू भी बंद है। वह भी सुनील राठी के ही जिले बागपत का रहने वाला है और एक लाख का इनामी रह चुका है। उसे इसी साल मार्च में बागपत क्राइम ब्रांच ने राजस्थान में टोंक जिले से गिरफ्तार किया था। उस पर हत्या, रंगदारी मांगने, गैंगेस्टर एक्ट, बलवा, कातिलाना हमले आदि की धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि अजीत सिंह उर्फ हप्पू के अलावा जेल में सलीम व छोटा राजन गैंग के दो शार्प शूटर भी बंद हैं। इनकी सुनील से दुश्मनी है। ऐसे में बागपत जैसा कोई कांड न हो, इसके लिए इन सभी अपराधियों की मुलाकात पर रोक लगा दी गई है।
हप्पू और सुनील में नहीं बनती है अजीत सिंह उर्फ हप्पू बड़ौत के बावली गांव का है। प्रमोद गांगनौली और सुनील राठी में वर्चस्व की लड़ाई थी। प्रमोद गांगनौली बाद में एक गैंगवार में मारा गया था। बताया जाता है कि अजीत सिंह उर्फ हप्पू प्रमोद को सपोर्ट करता था। इस वजह से सुनील और हप्पू में नहीं बनती है।
मेरठ कैंट में रुका था पुलिस का काफिला वहीं, बताया जा रहा है कि सुनील राठी को बागपत से फतेहगढ़ लाते समय पुलिस का काफिला मेरठ कैंट में रुका था। आशंका जताई जा रही है कि वहां सुनील राठी को किसी से मिलना था। चर्चा है कि मेरठ कैंट में कए हिस्ट्रीशीटर सुनील को बैग देने वाला था। अब चर्चा यह भी है कि आखिर उस बैग में ऐसा क्या था और पुलिस ने वहां गाड़ी क्यों रोकी। इस बारे में एसएसपी ने भी पुलिस की लापरवाही को माना था।