scriptदिल्ली में आज किसानों की महापंचायत, नोएडा में डायवर्ट हुए कई रूट, जानें कौन से रास्ते हुए प्रभावित | Mahapanchayat of farmer in Delhi today farmers protest Section 144 Noi | Patrika News
नोएडा

दिल्ली में आज किसानों की महापंचायत, नोएडा में डायवर्ट हुए कई रूट, जानें कौन से रास्ते हुए प्रभावित

नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे किसानों ने गुरुवार 8 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। उनके दिल्ली कूच के ऐलान के बाद नोएडा पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस भी अलर्ट हो गई है।

नोएडाFeb 08, 2024 / 10:48 am

Aman Kumar Pandey

noida farmers protest
नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे किसानों ने गुरुवार 8 फरवरी को एक बार फिर से दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वे जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनके दिल्ली कूच के ऐलान के बाद नोएडा पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस भी अलर्ट हो गई है।
इन रास्तों पर आवाजाही है बंद
ट्रैफिक पुलिस के जारी एडवाइजरी के मुताबिक गोल चक्कर चौक सेक्टर 15 से सेक्टर 6 चौकी चौक तक यातायात पूर्णत: बंद रहेगा। संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक आवाजाही पूरे तरीके से प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें

बीजेपी के साथ जाना जयंत की मजबूरी, जानें क्यों? राहुल के यूपी में आने से पहले INDIA का साथ छोड़ सकते हैं छोटे चौधरी

इन रास्तों पर डायवर्ट हुए रूट

1-गोल चक्कर चौक सेक्टर 15 से झुंडपुरा चौक की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

2-संदीप पेपर मिल से हरौला चौक होकर जाने वाला यातायात रोहन मोटर्स तिराहा, अशोक नगर , आईजीएल चौक सेक्टर 1 से गोलचक्कर चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
3-झुण्डपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर गोल चक्कर चौक सेक्टर 15 की ओर जाने वाला यातायात झुण्डपुरा चौक से सेक्टर-8,10,11,12 चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

4-हरौला चौक से संदीप पेपर मिल चौक की ओर जाने वाला यातायात हरौला चौक से सेक्टर 16 मार्किट कट होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
5-आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित रास्तों की ओर भेजा जायेगा।

दिसंबर 2023 से प्रदर्शन कर रहे किसान
जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसान संगठन बीते साल दिसंबर 2023 से स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहीत अपनी भूमि के बदले बढ़े हुए मुआवजे। और विकसित भूखंडों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर किसान समूहों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए बुधवार 7 फरवरी को किसान महापंचायत और गुरुवार यानी आज राजधानी दिल्ली में संसद तक विरोध मार्च का आह्वान किया है।

Hindi News / Noida / दिल्ली में आज किसानों की महापंचायत, नोएडा में डायवर्ट हुए कई रूट, जानें कौन से रास्ते हुए प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो