ट्रैफिक पुलिस के जारी एडवाइजरी के मुताबिक गोल चक्कर चौक सेक्टर 15 से सेक्टर 6 चौकी चौक तक यातायात पूर्णत: बंद रहेगा। संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक आवाजाही पूरे तरीके से प्रतिबंधित रहेगा।
बीजेपी के साथ जाना जयंत की मजबूरी, जानें क्यों? राहुल के यूपी में आने से पहले INDIA का साथ छोड़ सकते हैं छोटे चौधरी
इन रास्तों पर डायवर्ट हुए रूट 1-गोल चक्कर चौक सेक्टर 15 से झुंडपुरा चौक की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा। 2-संदीप पेपर मिल से हरौला चौक होकर जाने वाला यातायात रोहन मोटर्स तिराहा, अशोक नगर , आईजीएल चौक सेक्टर 1 से गोलचक्कर चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा।जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसान संगठन बीते साल दिसंबर 2023 से स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहीत अपनी भूमि के बदले बढ़े हुए मुआवजे। और विकसित भूखंडों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर किसान समूहों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए बुधवार 7 फरवरी को किसान महापंचायत और गुरुवार यानी आज राजधानी दिल्ली में संसद तक विरोध मार्च का आह्वान किया है।