एंकाउंटर के बाद घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी ने बताया कि पुलिस को बदमाशों के मूवमेंट का इनपुट मिला था, जिसके आधार पर पुलिस वाहनों की चेयकिंग का अभियान चलाया जा रहा था। तभी बाइक पर सवार दो संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। जब पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो बदमाशों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया। बदमाश की पहचान मुशीर उर्फ मुत्ता के रूप में हुई, जो दिल्ली के थाना नन्द नगरी का रहने वाला है। उसपर 20 मुकदमे दर्ज हैं। नोएडा में हुई एक लूट में भी वह वांछित चल रहा था। उसके पास से बाइक, आसलहा और लूट का माल भी मिला है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके साथी को पुलिस तलाश रही है।