scriptधनतेरस पर हनुमान जयंती का शुभ संयोग, करें इस तरह पूजा सालभर नहीं धन, नौकरी में नहीं होगी परेशानी | dhanteras 2018 hanuman jayanti puja Subh muhurat shani upay | Patrika News
नोएडा

धनतेरस पर हनुमान जयंती का शुभ संयोग, करें इस तरह पूजा सालभर नहीं धन, नौकरी में नहीं होगी परेशानी

धनतेरस के दिन है हनुमान जयंती, करें शुभ मुहूर्त में पूजा, पूरे होंगे सभी बिगड़े काम

नोएडाNov 02, 2018 / 10:09 am

Ashutosh Pathak

नोएडा। भारत के सबसे बड़े त्योहार में एक दिवाली की शुरूआत 5 नवबंर से हो जाएगी। 5 नवबंर को धनतेरस है इस दिन सभी अपने घर धातु, बर्तन या कोई भी नया सामान जरुर खरीदते हैं। लेकिन धनकतेरस के अलावा 5 नवबंर को हनुमान जयंती भी है। हनुमान जयंती के अलावा इस बार की धनतेरस पर कई अच्छे संयोग बन रहे हैं। जहां अश दिन सोमवार को सोम प्रदोष पूजा है वहीं मासिक शिवरात्रि भी है। इस लिए धनतेरस के दिन यानी 5 नवबंर के दिन को महासंयोग भी कह सकते हैं। लेकिन इश दिन पुण्य और लाभ प्राप्त करने के लिए कैसे करें पूजा, क्या करें उपाय आदि के बारे में जान लें।
रूद्रावतार हनुमान जी को बल, पराक्रम, साहस, वीरता एवं स्वामी भक्ति के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। श्री राम चन्द्र के परम भक्त हनुमान जी की जयंती वर्ष में दो बार मनायी जाती है। शास्त्रों के अनुसार चैत्र पूर्णिमा के साथ-साथ कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भी हनुमान जयंती मनाई जाती है। कार्तिक मास के सोमवार को कृष्ण त्रयोदशी है, सोमवार को त्रयोदशी तिथि रात 11 .47 बजे खत्म होगी. आधी रात के बाद कार्तिक चतुर्दशी का पवित्र दिवस है। जब हनुमान जयंती मनाएंगे। कार्तिक चतुर्दशी को ही आधी रात को हनुमान जी का जन्म हुआ था।
आप अगले दिन भी हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं यानी 6 नवंबर को। हनुमान जी को पिला सिंदूर चमेली के तेल में मिलाकर चढ़ाएं। इस दिन आप बजरंग बाण का पाठ करने से सभी विपत्तियों का नाश होता है और कोई भी बाह्य शक्ति भी परेशान नहीं करती है। हनुमान जी की विशेष अराधना ढैया और साढ़ेसाती के कुप्रभावों से भी बचाती है।

Hindi News / Noida / धनतेरस पर हनुमान जयंती का शुभ संयोग, करें इस तरह पूजा सालभर नहीं धन, नौकरी में नहीं होगी परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो