scriptइस तरह आप भी करा सकते हैं Counter Ticket को IRCTC से कैंसिल | cancellation counter railway ticket on irctc online in Hindi | Patrika News
नोएडा

इस तरह आप भी करा सकते हैं Counter Ticket को IRCTC से कैंसिल

बिना मुश्किलों का सामना किए घर बैठे ही Counter Ticket को IRCTC से कैंसिल किया जा सकता

नोएडाJun 26, 2018 / 03:11 pm

sharad asthana

Railway Reservation

irctc latest train timings

नोएडा। रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से टिकट लेकर उसे वापस करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पहले तो टिकट लेने के लिए लंबी लाइन में लगो और फिर उसे कैंसिल कराने के लिए फिर से वहीं दिक्‍कतें उठाओ। counter ticket को कैंसिल कराने के लिए लोगों को रेल्‍वे के रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर लंबी लाइन में लगना पड़ता है। फिर फॉर्म भरो और नंबर आने के बाद विंडो पर टिकट कैंसिल कराओ। लंबी जद्दोजहद के बाद टिकट वापस हो पाता है। अगर हम यह बताएं कि बिना इन मुश्किलों का सामना किए घर बैठे ही Counter Ticket को IRCTC से कैंसिल किया जा सकता है तो शायद कई लोगों को यकीन न हो। आइए हम आपको घर बैठे ही Counter Ticket को ऑनलाइन कैंसिल कराने का तरीका बताते हैं।
यह भी पढ़ें

IRCTC: रेल टिकट पर किस-किस को मिलती है 25 से लेकर 100 प्रतिशत तक की छूट, जानें ये नियम

ऑनलाइन टिकट कैंसिल कराने का तरीका

इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC की साइट खोलनी होगी। इसमें सबसे पहले ट्रेन्‍स का सेक्‍शन दिखेगा। इस पर करसर रखने पर कैंसिल टिकट का ऑप्‍शन आएगा। इस पर क्लिक करने से ई-टिकट और काउंटर टिकट का विकल्‍प दिखेगा। इनमें से आपको काउंटर टिकट पर जाना होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने PNR Number, Train Number और कैप्‍चा भरना होगा। ध्‍यान रहे कि PNR Number और Train Number में गलती न हो।
यह भी पढ़ें

IRCTC की वेबसाइट में हुए बड़े बदलाव, टिकट बुक कराने से पहले पढ़ लें यह खबर

मोबाइल नंबर पर आएगा ओटीपी

यह पूरी जानकारी देने के बाद उसे सब्मिट कर दें। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। यह उसी मोबाइल नंबर पर आएगा, जो आपने टिकट बुक कराते समय फॉर्म में भरा होगा। इस ओटीपी को भरने के बाद आपका टिकट कैंसिल हो जाएगा। आपके मोबाइल पर भी टिकट कैंसिलेशन का मैसजे आएगा। साथ ही उस पर रिफंड की भी जानकारी दी जाएगी। टिकट कैंसिल होने के बाद एक निश्‍चित समय अंतराल में आपको अपने नजदीकी रेलवे स्‍टेशन से जाकर यह रिफंड लेना होगा। उस समय आपको अपना ओरिजनल टिकट भी दिखाना होगा।
यह भी पढ़ें

नाराज हुए रेल मंत्री, ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए दिया अब ये आदेश

टिकट कैंसिलेशन के नियम

आपको बता दें क‍ि ट्रेन छूटने के समय से चार घंटे पहले ही आप टिकट कैंसिल करा सकते हैं। इसके बाद आपको टीडीआर फॉर्म भरना होगा। अगर आपका टिकट आरएसी या वेटिंग लिस्‍ट में है तो यह ट्रेन छूटने के समय से आधे घंटे पहले ही कैंसिल किया जा सकता है। गाजियाबाद में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर तैनात रह चुके संजय श्रीवास्‍तव का कहना है कि रेलवे की इस सुविधा के बारे में कई लोगों को पता नहीं है, जिस वजह से वे इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं।

Hindi News / Noida / इस तरह आप भी करा सकते हैं Counter Ticket को IRCTC से कैंसिल

ट्रेंडिंग वीडियो