scriptदो युवकों ने साथी के प्राइवेट पार्ट में लगाया एयर कंप्रेसर का पाइप, आंत फटने से युवक की हालत नाजुक | air compressor puts in young man private part intestine burst | Patrika News
नोएडा

दो युवकों ने साथी के प्राइवेट पार्ट में लगाया एयर कंप्रेसर का पाइप, आंत फटने से युवक की हालत नाजुक

युवक के प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेसर का पाइप लगाने वाले दोनों आरोपी युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नोएडाJun 30, 2021 / 10:18 am

lokesh verma

air-compressor-puts-in-young-man-private-part-intestine-burst.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा. कंपनी में हुए आपसी विवाद के बाद दो युवकों ने साथ में काम करने वाले एक युवक के प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेसर का पाइप लगाकर उसकी हत्या का प्रयास किया है। प्राइवेट पार्ट में हवा भरने से पीड़ित की आंत फट गई है। उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। थाना फेज-3 पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- मौज मस्ती करने के लिए चोर बन गए युवक, कीमती और नई गाड़ियां चुराने का लगा शौक

दरअसल, यह घटना नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी की है। पुलिस के अनुसार, अंकित और गौतम का साथ काम काम करने वाले एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों आरोपियों ने युवक के प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेसर की पाइप लगा दी और एयर कंप्रेसर को ऑन कर दिया, जिसकी वजह से उसके शरीर में हवा भर गई और उसकी आंत फट गई। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि संदीप को नोएडा के प्रकाश अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए दिल्ली के हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है। वहां पर डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
विवेक त्रिवेदी बताया कि इस मामले में पीड़ित के भाई ने थाना फेस-3 में मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के प्रयास की धारा में मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Noida / दो युवकों ने साथी के प्राइवेट पार्ट में लगाया एयर कंप्रेसर का पाइप, आंत फटने से युवक की हालत नाजुक

ट्रेंडिंग वीडियो