बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुपरटेक भ्रष्टाचार के केस में जांच को लेकर एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी की जांच में नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन 26 अफसर दोषी मिले थे। इसके बाद सरकार ने दोषी 26 अधिकारियों के साथ सुपरटेक ग्रुप के 4 निदेशक और 2 आर्किटेक्ट के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश जारी किए थे। इस मामले में विजिलेंस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था और अभी भी जांच जारी है। सूत्रों की मानें तो विजिलेंस ने पिछले दिनों आरोपी अफसरों के ठिकानों पर छापे भी मारकर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद करते हुए उनकी संपत्ति का ब्योरा भी एकत्र किया था।
यह भी पढ़ें –
Noida Twin Towers का 60 हजार मीट्रिक टन मलबा बना सबसे बड़ी चुनौती जल्द सरकार को सौंपी जा सकती है जांच रिपोर्ट बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के बल पर जुटाई गई काली कमाई को लेकर गहन जांच की है। विजिलेंस की ये जांच डिप्टी एसपी स्तर के एक अफसर के नेतृत्व में जारी है। ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि विजिलेंस जल्द ही जांच रिपोर्ट योगी सरकार को सौंप देगी। इसके साथ ही कार्रवाई के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की अनुमति मांगी जाएगी।
यह भी पढ़ें –
सीएम ऑफिस से 26 दोषी अधिकारियों की लिस्ट जारी, योगी बोले- अब होगा एक्शन ये बोले अपर मुख्य सचिव वहीं, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी का कहना है कि इस केस में विजिलेंस जांच जारी है। बस रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि एसआईटी की जांच में प्राधिकरण के 26 अधिकारी दोषी मिले थे, जिनमें से 20 सेवानिवृत्त तो दो की मृत्यु हो चुकी है।