scriptटॉवर लगने से रेडिएशन का बढ़ेगा खतरा, बच्चों पर पड़ेगा बुरा असर- | Patrika News
समाचार

टॉवर लगने से रेडिएशन का बढ़ेगा खतरा, बच्चों पर पड़ेगा बुरा असर-

टॉवर लगने के विरोध में लामबंध हुए खारी के ग्रामीण
कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार व थाना प्रभारी को लिखित शिकायत कर टॉवर नहीं लगने देने की मांग

बालाघाटSep 29, 2024 / 09:56 pm

mukesh yadav

टॉवर लगने के विरोध में लामबंध हुए खारी के ग्रामीण

टॉवर लगने के विरोध में लामबंध हुए खारी के ग्रामीण

बालाघाट/लालबर्रा. जहां कंपनी टॉवर लगा रही है। वहां समीप ही स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्र है। नौनिहाल लंबे समय तक टॉवर से निकलने वाले रेडिएशन के संपर्क में रहेंगे तो उनके स्वास्थ्य को विपरीत प्रभाव पड़ेगा। बावजूद पंचायत और ग्रामीणों की बिना अनुमति के टॉवर लगाया जा रहा है। शीघ्र ही काम नहीं रोका गया तो ग्रामीणजन उग्र आंदोलन करेंगे।
कुछ इसी की समस्या लालबर्रा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत खारी के ग्रामीणों ने बताई। उन्होंने टॉवर लगाने पर एतराज जताकर उग्र आंदोलन की चेतावनी है। खारी के ग्रामीणों के अनुसार ग्राम खारी में घनी आबादी के बीच एउक मोबाइल कंपनी खारी के निजी भूमि स्वामी लीला सोनेकर की भूमि में अपना टॅावर लगा रही है। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। एतराज जताने के बावजूद काम नहीं रोका जा रहा है।
पंचायत से नहीं एनओसी
ग्रामीणों के अनुसार गांव में टॉवर लगाने जैसा फैसला एक अकेला व्यक्ति नहीं ले सकता है। इसके लिए ग्रामीणों की सहमति और पंचायत से भी एनओसी ली जानी आवश्यक होती है। लेकिन खारी में टॉवर कार्य के लिए किसी प्रकार की एनओसी पंचायत ने नहीं दी है। ग्रामीण भी टॉवर का शुरू से विरोध कर रहे हैं। बावजूद इसके तीव्रता से से टॉवर लगाने का काम किया जा रहा है, जो कि न्याय संगत नहीं है।
बीमारी का खतरा
ग्रामीण शोभाराम शेंडे, वंदना कुरमे, दयावती कुरमे, ममता कुरमे, रामबती कुरमे, दुर्गा कुमरे सहित अन्य बताया कि घनी आबादी में टावर लगाया जा रहा है। यहां से महज 20 से 30 मीटर की दूरी पर नौनिहालों की आंगनवाड़ी और प्राथमिक मीडिल स्ूकल स्थित है। इन्होंन बताया कि उन्होंने विशेषज्ञों से पता किया है टॉवर से निकलने वाली ग्रेस मुनष्यों के अलावा पशु पक्षियों के जीवन पर बुरा असर करती है। खासकर बच्चों के मस्तिक पर बुरा असर पड़ेगा। इसलिए वे टॉवर लगाने का विरोध कर रहे हैं।
कलेक्टर से कर चुके शिकायत
ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने 27 सितंबर को कलेक्टर, वहीं एसडीएम, तहसीलदार लालबर्रा व थाना प्रभारी को भी शिकायत की है। लेकिन अब तक मौके पर एक अधिकारी भी नहीं पहुंचा है। बिना अनुमति लगाए जा रहे टॉवर को लेकर कोई भी जिम्मेदार गंभीर नहीं नजर आ रहा है। अब ग्रामीणों ने आंदोलन का मन बनाया है। सरपंच प्रतिनिधि कैलाश नखाते, उपसरपंच शोभाराम शेंडे, वंदना कुरमे, दयावती कुरमे, ममता कुरमे, रामबती कुरमे, दुर्गा कुरमे, सहोदरा सोनेकर, प्रतिभा गोयल, गीताबाई, हेमराज लांनगे, अशोक कुरमे, संजय, दीप्ति, संतोष सहित अन्य ग्रामीणों ने इस विषय को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
वर्सन
टॉवर के मामले में हम ग्रामीणों के साथ है। हमारी ओर से कोई एनओसी जारी नहीं की गई है। इस मामले में हमने कलेक्टर, एसडीएम व अन्य को शिकायत की है। टॉवर हटवाने प्रयास किए जा रहे हैं।
डिलेश्वरी नखाते,ग्राम पंचायत सरपंच

Hindi News / News Bulletin / टॉवर लगने से रेडिएशन का बढ़ेगा खतरा, बच्चों पर पड़ेगा बुरा असर-

ट्रेंडिंग वीडियो