scriptबाल दिवस के अवसर पर चिड़ियाघर पहुंचे बचपन प्ले स्कूल के बच्चे, जानवरों को देख हुए रोमांचित | Patrika News
गोरखपुर

बाल दिवस के अवसर पर चिड़ियाघर पहुंचे बचपन प्ले स्कूल के बच्चे, जानवरों को देख हुए रोमांचित

गुरुवार को बाल दिवस के मौके पर बचपन प्ले स्कूल के नौनिहालों ने चिड़ियाघर का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चे काफी रोमांचित थे।

गोरखपुरNov 15, 2024 / 12:42 am

anoop shukla

बाल दिवस के अवसर पर बचपन प्ले स्कूल भैरोपुर के विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन के प्रयास से बृहस्पतिवार को गोरखपुर देवरिया बाईपास स्थित चिड़ियाघर का का भ्रमण करवाया गया । इसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के सभी छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी बच्चों को स्कूल बस से ले जाया गया । सभी बच्चे काफी उत्साहित थे। वहाँ बच्चों ने तरह तरह के पशु एवं पक्षियों को देखा जैसे सफ़ेद बाघ, दरयायी घोड़ा, शेर, सफ़ेद मोर, अफ्रीकन बन्दर, साहिल चिड़िया, हिरण इत्यादि। वही इस मौके पर सभी बच्चों ने खूब मज़ा किया।

डॉक्टर योगेश सिंह ने जानवरों के बारे में दी जानकारी

चिड़ियाघर के चिकित्सक डॉक्टर योगेश सिंह द्वारा बच्चों को जानवरों के बारे में रोचक जानकारी दी गई और बच्चों ने उनसे उत्साह पूर्वक जानवरों के बारे में और उनके व्यवहार के विषय में पूछा। जानवारों के खानपान बारे मे जानकारी भी दी गयी l उन्होंने विद्यालय के प्रबंधको का आवाह्न करते हुए कहा कि उनको अपने विद्यालय के बच्चों के जन्मदिन या उनके अन्य किसी कार्यक्रम पर यहां के जानवरों को गोद लेने अथवा उनके लिए कुछ व्यवस्था करने का भी अनुरोध करना चाहिए इससे वन्यजीवों के प्रति आम जनमानस का लगांव बढ़ेगा।

सुधा मोदी, दुर्गेश त्रिपाठी, कृष्ण मोहन रहे मौजूद

प्रसिद्ध समाज सेविका सुधा मोदी एवं स्कूल के निदेशक कृष्ण मोहन सिंह और समाजसेवी दुर्गेश त्रिपाठी द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।यह कार्यक्रम स्कूल की प्रधानाचार्या जया त्रिपाठी के नेतृत्व मे हुआ। कार्यक्रम मे विद्यालय की आध्यापिका सौम्या त्रिपाठी जागृति गोंड शालिनी शर्मा सरिता यादव ज्योति सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Gorakhpur / बाल दिवस के अवसर पर चिड़ियाघर पहुंचे बचपन प्ले स्कूल के बच्चे, जानवरों को देख हुए रोमांचित

ट्रेंडिंग वीडियो