विवाह करने देश-विदेश से आएंगे
जानकारी के अनुसार नवम्बर से फरवरी तक के महीनों में कई शादियां ऐसी भी होंगी, जिनमें देश ही नहीं विदेश तक से आकर दूल्हा-दुल्हन विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे। डेस्टिनेशन वेडिंग से जैसलमेर और बाहर के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने वाला है। दरअसल पिछले कई वर्षों से देश-दुनिया के लोग अनूठी लोकेशन के तौर पर जैसलमेर पहुंच कर शादी जैसा मांगलिक कार्य संपन्न कर रहे हैं। इस सिलसिले को कोरोना महामारी ने दो-ढाई वर्ष के लिए प्रभावित किया था। अब सब कुछ सामान्य होने से डेस्टिनेशन वेडिंग का दौर जोरदार ढंग से जारी है। इस सबसे जैसलमेर में वेडिंग ट्यूरिज्म को भी स्वत: बढ़ावा मिल रहा है। हर किसी को मिलता है काम
- शहर की बड़ी होटलों तथा सम के रेतीले धोरों में आयोजित होने वाले शादी के मांगलिक कार्यक्रमों से सैकड़ों लोगों को एक साथ रोजगार मिल रहा है।
- इनमें बाहरी इवेंट कंपनियों के कार्मिकों से लेकर स्थानीय टेंट व्यवसायी, हलवाई, सहायक, लाइट व साउंड का काम करने वालों से लेकर वाहन चालक आदि शामिल हैं।
- इसी तरह से इन शादियों में स्थानीय लोक कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का भी भरपूर मौका मिल रहा है। जैसलमेर ही नहीं राजस्थान भर की मशहूर लोक नृत्य शैलियों में सिद्ध कलाकार आयोजन के दौरान अपनी कला का जादू जगाते हैं।
- बड़े बजट की शादियों में बॉलीवुड, पंजाबी सिंगर या टीवी से जुड़े कलाकार भी प्रस्तुतियां देने पहुंचते रहे हैं। स्टेज परफॉर्मेंस के लिए अनेक कलाकार बाहर से बुलाए जाते हैं। हवाई सेवा की शुरुआत होने से इन शादियों को प्रोत्साहन मिल रहा है क्योंकि इनमें शामिल होने वाले अधिकांशत: देश के बड़े शहरों से आने वाले ऐसे लोग होते हैं, जिनके पास समय की कमी रहती है और जैसलमेर जैसे दूरस्थ स्थान पर विमान सेवा के अभाव में उनके लिए पहुंचना मुश्किल होता है। दूसरी ओर इन शादियों से विमान सेवा को भी सम्बल मिल रहा है।
और बड़ा हो रहा ब्रांड जैसलमेर - शाही शानो-शौकत के साथ होने वाली इन शादियों में शामिल होने वाली बड़ी हस्तियों के साथ अन्य बाहरी लोगों के पहुंचने से जैसलमेर की खूबियां दूर तक फैल रही है और ब्रांड जैसलमेर को इससे मजबूती मिल रही है।
- जैसलमेर में डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन लगभग डेढ़ दशक पहले शुरू हुआ। शुरूआत में विदेशी जोड़े यहां की होटलों में हिंदू परम्परा और रीति-रिवाजों से प्रभावित होकर शादी करते थे। धीरे-धीरे यहां की बड़ी होटलों में देश के धनाढ््य वर्ग ने शादी समारोह आयोजित करने की शुरूआत की।
- इन शाही शादियों की थीम में रजवाड़ी शान-शौकत का भी दीदार किया जा सकता है।
- शादी का मंडप भी पुष्पमालाओं तथा लाइटिंग इफेक्ट से प्राचीन माहौल बनाया जाता है। जैसलमेर शहर और इसके आसपास के स्थलों का आकर्षण बाहरी लोगों में बहुत बढ़ गया है। यहां स्तरीय होटलों के साथ आधारभूत ढांचा मजबूत हो चुका है।
फैक्ट फाइल – - 50 से ज्यादा शाही शादियां होंगी जैसलमेर में
- 15 साल पहले डेस्टिनेशन वेडिंग की शुरुआत
- 150 से ज्यादा अब तक हो चुकी शाही शादियां
- 40 लाख से 5 करोड़ तक का होता है बजट
जैसलमेर के लिए खुशी की बात
जैसलमेर में शाही अंदाज वाली शादियों के आयोजन से न केवल लोगों को रोजगार मिल रहा है बल्कि जैसलमेर का नाम भी देश-दुनिया में प्रचारित होता है। इस तरह के आयोजन को और प्रोत्साहित किए जाने के लिए सुचारू विमान सेवा पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए। - विमल गोपा, पर्यटन व्यवसायी, जैसलमेर
मिल रही हैं अच्छी बुकिंग
डेस्टिनेशन वेडिंग के सिलसिले में बड़ी होटलों में पहले से बुकिंग की जा चुकी है और यह सिलसिला वर्तमान में भी जारी है। कमरों की उपलब्धता को लेकर हमसे लगातार जानकारी मांगी जा रही है। - अक्षय कुमार, होटल प्रबंधक, जैसलमेर