Madarsa Board News : 400 से अधिक मदरसों में पढ़ाया जाएगा संस्कृत
मुफ्ती शमून कासमी ने आगे बताया कि हम कुछ समय से लगातार इस योजना पर काम कर रहे हैं। संस्कृत भाषा पढ़ाएं जाने के संबंध में एक एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे राज्य सरकार से हरी झंडी मिलने पर लागू किया जाएगा। इससे मदरसा जाने वाले बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ा जा सकता है।
Madarsa Board News : NCERT पाठ्यक्रम शुरू करने से अच्छे परिणाम मिले
मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने NCERT पाठ्यक्रम पर बोलते हुए कहा कि (NCERT) पाठ्यक्रम शुरू करने से इस साल के परिणाम बहुत अच्छे आए हैं। लगभग 96 प्रतिशत छात्र इस साल पास हुए है। इससे हमें यह बात समझने की जरुरत है कि मदरसा में पढ़ने वाले छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और उन्हें मौका मिलने पर संस्कृत सहित सभी विषयों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।Madarsa Board News : उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का भी बयान आया सामने
वहीं इस मामले पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मदरसों में संस्कृत शिक्षा शुरू करने का विचार अच्छा है। आगे उन्होंने जोड़ा कि लेकिन मुझे आश्चर्य इस बात का होता है कि मदरसा बोर्ड को इसे लागू करने से क्या रोक रहा है।