सांख्यकी अधिकारी शिक्षा विभा के आरएल पारासर ने बताया कि प्रत्येक विषय के प्रश्नों का पैटर्न और अंक योजना को अपलोड किया गया है। इसमें १० वीं के प्रत्येक विषय ७५ अंक और आंतरिक मूल्यांकन २५ अंक का होगा। वहीं कक्षा १२ वीं का नॉन प्रैक्ट्रिकल विषयों का ८० अंक और आंतरिक मूल्यांकन २० अंक का होगा। इसके साथ प्रायोगिक विषयों का पेपर ७० अंक का होगा और ३० अंक का प्रैक्टिकल किया जाएगा।
लोक शिक्षण संचालक डीएस कुशवाह ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी करते हुए बताया था कि १६ जनवरी से २२ जनवरी तक हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की १६ जनवरी से २४ जनवरी तक प्रीबोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इस में हाईस्कूल का संस्कृत विषय २३ जनवरी और हायर सेकेंडरी के संस्कृत और अंग्रेजी २४ जनवरी को आयोजित किए जाएंगे।