Organ Donate : रोड एक्सीडेंट में घायल 61 वर्षीय पुरुष के ब्रेनडेड होने के बाद परिजनों ने उसके अंगदान करने का फैसला किया। जिसके बाद सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल मेडिकल में ग्रीन कॉरीडोर बनाकर उसके अंगों को भोपाल व इंदौर भेजा जा रहा है। सुबह 10 बजे ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया,इसमें इंदौर व भोपाल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम बुलाई गई है। जिनके मार्गदर्शन में अंगों को प्रिजर्व करने का काम किया गया।
Organ Donate : महिला का कटंगी बायपास के पास हुआ रोड एक्सीडेंट
जानकारी के अनुसार 10.15 बजे सुबह एम्बुलेंस से ऑर्गन्स को लेकर हेलीपैड के लिए रवाना हुई। महिला का हार्ट भोपाल और लिवर इंदौर भेजा जा रहा है। जहां उन्हें जरूरतमंदों को प्रत्यार्पित कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पुरुष का कटंगी बायपास के पास रोड एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उन्हें सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मेडिकल में भर्ती किया गया था।
बे्रनडेड होने के बाद परिजनों ने निर्णय लिया कि उनके अंगों को दान कर दिया जाएगा। जिससे किसी दूसरे को नया जीवन दिया जा सकेगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से परामर्श के बाद आज पूरी प्रक्रिया सम्पन्न कराई जा रही है। ऑर्गन्स को ले जाने के लिए अस्पताल परिसर से तिलवारा रोड स्थित कोकिला होटल परिसर पर बने हैलीपेड और डुमना तक ग्रीन कॉरीडोर बनाया गया है। जहां से अंगों को इंदौर व भोपाल ले जाया गया।
Hindi News / Jabalpur / Organ Donate : भोपाल में धडक़ेगा ब्रेनडेड पुरुष का दिल, लिवर इंदौर में देगा नया जीवन- देखें वीडियो