– शहर में तीन चोरियां शहर में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। शनिवार को शहर के दो अलग-अलग पुलिस थानों में चोरी की तीन एफआइआर दर्ज की गई हैं। मोतीनगर चौराहे से शनिवार की सुबह चाय पीने गए व्यक्ति का 10 मिनट में ई-रिक्शा गायब हो गया तो यहां गोपालगंज थाना क्षेत्र में निस्तार के लिए गए युवक की बाइक चोरी हो गई। इतना ही नहीं मोतीनगर क्षेत्र में एक कुत्ता चोरी की भी शिकायत दर्ज की गई है।
– घर से कुत्ता चोरी शास्त्री वार्ड निवासी ज्योति पत्नी राजेश सोनी ने मोतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने घर में देशी नस्ल का सफेद कुत्ता पाला था। जिसका सिर ब्राउन था और गले में नीला पट्टा पहने हुए थे। महिला ने बताया कि मैंने कुत्ते को अंदर बांधकर गेट लगा दिया, लेकिन कुछ देर बाद देखा कि गेट खुला हुआ है और कुत्ता गायब है। इसके बाद पड़ोसियों से पूछा और पूरे मोहल्ले में उसकी तलाश की, लेकिन कुत्ते का कुछ पता नहीं चला। कुत्ता न मिलने पर महिला मोतीनगर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर कुत्ता चोरी करने का मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच में लिया है, वहीं कुत्ते और चोर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
– 10 मिनट में रिक्शा चोरी भूतेश्वर मंदिर के पास रहने वाले रामसुमन पुत्र रामनाथ दुबे ने मोतीनगर थाना पुलिस से की शिकायत में बताया कि प्राइवेट कम्पनी मे काम करता हूं। जन्माष्टमी पर एक ई-रिक्शा खरीदा था, जिसे ड्राइवर अरविंद विश्वकर्मा चलाता है। शनिवार की सुबह करीब सुबह 8.30 बजे मैं और मेरा ड्राइवर ऑटो से मोतीनगर तिराहे गए और प्रतीक्षालय पर ऑटो खड़ा करके चाय पीने चले गए। चाय पीकर 10 मिनिट बाद वापस लौटकर आए तो मेरा ई-रिक्शा गायब था।
– निस्तार करने गए युवक की बाइक चोरी बंडा निवासी प्रशांत पुत्र नरेंद्र पटेल ने गोपालगंज थाना पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह पिछले दिनों अपनी बुआ को लेने मोटर साइकिल से राजघाट बरौदा जा रहा था। सागर में तिली के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी तो उसे गाड़ी पर बैठा लिया। दोपहर करीब 1.30 बजे टोल प्लाजा के आगे सलैया तिराहे के पास गाड़ी खड़ी करके निस्तार के लिए चला गया। मेरे साथ बैठा अज्ञात व्यक्ति भी गाड़ी से उतरक चला गया, लेकिन जब मैंने वापस मुड़कर देखा तो मोटर साइकिल गायब थी।