12 इलेक्ट्रॉनिक मोटरों से जोड़ों की हरकत एल्यूमीनियम और टाइटेनियम से बने रोबोट का वजन 50 किलोग्राम है। यह 12 इलेक्ट्रॉनिक मोटरों से लैस है, जो चलने के दौरान इंसानी जोड़ों की हरकतों को दोहराती हैं। रोबोट में आगे की तरफ लेंस लगे हैं। ये आंखों की तरह काम करते हैं। लेंस सीढिय़ों की ऊंचाई और रुकावटों का विश्लेषण करते हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए है, जिनके शरीर की संवेदनाएं पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं।
फिल्म के रोबोटिक सूट से प्रेरणा हॉलीवुड की फिल्म ‘आयरन मैन’ में रोबोटिक सूट अपने आप नायक के शरीर से जुड़ जाता है। कोरियाई वैज्ञानिकों को फिल्म देखकर ‘वॉकऑन सूट एफ-1’ बनाने की प्रेरणा मिली। इसमें सेंसर लगे हैं, जो प्रति सेकंड तलवों और ऊपरी शरीर के 1,000 सिग्नल रिकॉर्ड करते हैं। सेंसर संतुलन बनाए रखने और हरकतों को समझने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं।