scriptअवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा | Patrika News
अहमदाबाद

अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा

बिना पासपोर्ट और वीजा के आए थे भारत, चंडोला तालाब के निकट से कार्रवाई

अहमदाबादDec 25, 2024 / 11:49 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद के चंडोला तालाब के निकट से दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा।

अहमदाबाद शहर के इसनपुर क्षेत्र स्थित चंडोला तालाब के निकट अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेश के दो नागरिकों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास न तो पासपोर्ट और न ही वीजा था।
इसनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि चंडोला तालाब के निकट बंगालीवास की झोंपड़पट्टी में कुछ बांग्लादेश घुसपैठ कर आए हैं। इसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई।उस दौरान चंडोला तालाब के निकट रह रहे शंकास्पद लोगों की जांच करने पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया है कि वे घुसपैठ कर यहां तक पहुंचे हैं।
इनकी पहचान बांग्लादेश के नराइल जिले के नोलडंगा गांव निवासी सुजोन शेख (24) तथा बेंदाचौर गांव निवासी हरमान शेख (19) के रूप में हुई है। जरूरी पूछताछ के लिए दोनों को संयुक्त पूछताछ केंद्र (जेआईसी) भेज दिया गया है। दोनों में से किसी के बाद वीजा, पासपोर्ट जैसे दस्तावेज नहीं मिले हैं।

Hindi News / Ahmedabad / अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो