इसनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि चंडोला तालाब के निकट बंगालीवास की झोंपड़पट्टी में कुछ बांग्लादेश घुसपैठ कर आए हैं। इसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई।उस दौरान चंडोला तालाब के निकट रह रहे शंकास्पद लोगों की जांच करने पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया है कि वे घुसपैठ कर यहां तक पहुंचे हैं।
इनकी पहचान बांग्लादेश के नराइल जिले के नोलडंगा गांव निवासी सुजोन शेख (24) तथा बेंदाचौर गांव निवासी हरमान शेख (19) के रूप में हुई है। जरूरी पूछताछ के लिए दोनों को संयुक्त पूछताछ केंद्र (जेआईसी) भेज दिया गया है। दोनों में से किसी के बाद वीजा, पासपोर्ट जैसे दस्तावेज नहीं मिले हैं।