कब किया जा सकता है त्वचा का दान
अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. जयेश सचदे के अनुसार मृतक की आयु 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए। मृत्यु के छह घंटे के भीतर त्वचा का दान स्वीकार किया जा सकता है। मृतक को हेपेटाइटिस, एचआईवी संक्रमण और त्वचा का कैंसर नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि त्वचा का दान करने के लिए मृतक के परिजन सिविल अस्पताल (मोबाइल नं. 9428265875) का संपर्क कर सकते हैं। अस्पताल की टीम 45 मिनट में त्वचा का दान की प्रक्रिया पूरी कर लेती है। त्वचा का दान ब्रेनडेड घोषित किए जाने या फिर मृतक व्यक्ति का ही लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस किसी मृतक का त्वचा का दान लिया जाता है उसके बाद शरीर पर ड्रेसिंग भी कर दी जाती है। दान लेने के बाद कहीं से रक्त नहीं निकलता है।