जोन 1 के पुलिस उपायुक्त बलराम मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी विरम सिंह राठौड़ मूलरूप से अमरेली जिले की खांभा तहसील में आनंद सोसायटी का रहने वाला है। अहमदाबाद में बोपल इलाके में शानवी अपार्टमेंट में रहता है। यह बीए तक पढ़ा है और जीपीएससी की तैयारी करता था।
साइंस सिटी रोड पर औडा आवास में मकान दिलाने का झांसा
आरोपी साइंस सिटी रोड पर अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (औडा) की ओर से बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिलाने का लोगों को झांसा देता था। एक मकान के पंजीकरण के लिए 30 हजार और दुकान के 50 हजार लेता था। ड्रॉ लिस्ट में नाम आने के बाद दस्तावेज के लिए 1.40 लाख से 1.60 लाख रुपए लेता था। वर्ष 2022 से अब तक 250 लोगों से इस स्कीम में मकान दिलाने के नाम पर तीन करोड़ रुपए वसूले हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी ने यूट्यूब से प्रधानमंत्री आवास योजना आवंटन के बारे में जानकारी जुटाई थी। आरोपी के विरुद्ध वस्त्रापुर इलाके में सलून का काम करने वाली एक महिला ने ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना में तीन मकान दिलाने के नाम पर वर्ष 2022 से अब तक 18 लाख रुपए ठगने का आरोप है। आरोपी ने फर्जी प्रमाण पत्र भी दिए थे।
ठगी के पैसों से गोता में फूड कोर्ट किराए पर लिया
आरोपी ने ठगी के पैसों से गोता ब्रिज के पास फूड कोर्ट किराए पर लिया। इसमें 60 लाख का नुकसान होने से वह बंद कर दिया। सरकार से गृह उद्योग का ठेका लेने को शिवधारा नाम से गृह उद्योग शुरू किया। इसमें भी 30 लाख का नुकसान होने से वह बंद कर दिया।