पुलिस को दी रिपोर्ट में सहायक अभियंता बृजेश गहलोत ने बताया कि विभाग के लेखाधिकारी एवं सहायक लेखाधिकारी व टीम ने मुख्य रोकड़िया (हेड केशियर) के पद पर कार्यरत गायत्री नगर, मावली निवासी धर्मवीर चौधरी के कार्य की जांच की। जिसमें लगभग 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए राशि का गबन करना सामने आया। जिससे विभाग को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। हेड केशियर धर्मवीर ने गबन करने के लिए केश बुक में राशि जमा होने की फर्जी इन्द्राज कर दस्तावेजों की कूटरचना की। साथ ही निगम काउंटर पर संग्रहित होने वाली रोकड़ राशि को निगम के बैंक खाते में जमा नहीं करवाया। मावली थाना अधिकारी रमेश कविया ने बताया कि सहायक अभियंता की रिपोर्ट पर गबन एवं धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
इनका कहना … कार्यालय के हेड केशियार धर्मवीर से महीना पूरा होने के बाद कैश बुक मांगी, लेकिन वह उपलब्ध नहीं करवा रहा था। इसके बाद 19 दिसंबर के बाद कार्यालय भी नहीं आ रहा था। उसका मोबाइल भी लंबे समय से बंद है। पुलिस को गबन की रिपोर्ट दी है।
-बृजेश गहलोत, सहायक अभियंता, अविविनिलि मावली