CG Weather Update: 27 व 28 दिसंबर को बारिश की संभावना
CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार एक निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाली की खाड़ी पर स्थिति है। इसकी वजह से कहीं-कहीं बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश हो रही है। इसी क्रम में 27 व 28 दिसंबर को जिले के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ
बारिश की संभावना है। इस बीच कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका जताई जा रही है। जबकि आगामी 4 दिन तब न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की उमीद कम है।
मौसम खुलने के बाद मंगलवार को अधिकतम और
न्यूनतम दोनों तापमान एक दिन पहले यानी सोमवार के मुकाबले घट गए थे। मंगलवार को अधिकतम तापमान सोमवार के मुकाबले जहां करीब 5 डिग्री सेल्सियस घट कर 26.6 डिग्री तो न्यूनतम तापमान करीब 1 डिग्री घट कर 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
इधर बुधवार को एक बार फिर दोनों तापमान में वृद्धि हो गई। मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान में भी करीब दो डिग्री बढ़ोतरी के साथ तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस तरह मंगलवार के मुकाबले बुधवार को गर्मी रही।
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
स्थान अधिकतम न्यूनतम बिलासपुर 28.0 17.2 पेंड्रा 26.9 12.6 अंबिकापुर 29.0 11.0 रायपुर 26.2 16.7 जगदलपुर 29.6 17.5 दुर्ग 29.2 14.0 राजनांद गांव 27.0 17.5