New Year 2025 : गुलजार होंगे धार्मिक स्थल, संस्कारधानी में पूजन से होगा नए साल का स्वागत
News Year: 31 को होटलो में तो 1 जनवरी को पर्यटन स्थलों में उमड़ेगी भीड़
31 दिसंबर को जश्न (Celebration) मनाने जहां शहर के होटलों, रेस्टोरेंट में ज्यादातर लोग पार्टी कर जश्न मनाएंगे। जबकि 1 जनवरी को कानन पेंडारी, खूंटाघाट जलाशय, अचानकमार टाइगर रिजर्व में पिकनिक के लिए सैलानी उमड़ेंगे। यहां भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।ये दी गई नसीहत
●होटल, रेस्टोरेंट या फिर मैरिज गार्डन या हाल में कार्यक्रम का परमिशन एसडीएम से लेना होगा●सभी जगह सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए
● होटल, बार में आबकारी विभाग की भी परमिशन जरूरी होगा
● क्षमता से अधिक भीड़ नहीं होनी चाहिए
●रात 12 बजे तक ही जश्न हो
●व्यवस्था दुरुस्त रखने संचालक अपने वालंटियर्स भी रखें
● किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तत्काल संबंधित थाने में सूचना दें