CG News: सीए, डॉक्टर और इंजीनियर को नहीं मिल रहे जीवनसाथी, सामाजिक सम्मेलनों में दे रहे परिचय
CG News: बिलासपुर शहर में बदलते वक्त के साथ अब विवाह का ट्रेंड भी बदल रहा है। माता पिता भी अपने बच्चों के लिए डॉक्टर, इंजीनियर दामाद और बहू की खोज परिचय सम्मलेन के माध्यम से कर रहे हैं।
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में बदलते वक्त के साथ अब विवाह का ट्रेंड भी बदल रहा है। पहले लोग अपने बेटी के लिए डॉक्टर, इंजीनियर, सीए सहित नौकरीपेशा वर खोजते थे, लेकिन अब हाईप्रोफाइल नौकरी करने वाले युवक-युवतियां भी जीवनसाथी की खोज में कतार में लगकर परिचय दे रहे हैं। माता पिता भी अपने बच्चों के लिए डॉक्टर, इंजीनियर दामाद और बहू की खोज परिचय सम्मलेन के माध्यम से कर रहे हैं।
शहर में हो रहे कान्यकुब्ज समाज, साहू समाज, यादव समाज सहित अन्य समाजों के सम्मलेनों में कई उच्च शिक्षित और हाईप्रोफाइल नौकरी करने वाले युवक-युवतियों ने परिचय दिया।
CG News: शहर में अब तक अग्रवाल समाज, राजपूत समाज, दांगी समाज, कोली समाज सहित अन्य समाजों के युवक-युवती परिचय समेलनों के आयोजन हो चुके हैं। इसमें भी सिविल सेवा के साथ इंजीनियर, डॉक्टर्स, सीए, एडवोकेट, सीएस सहित अन्य एक हजार से अधिक युवक-युवती परिचय दे चुके हैं।
यादव समाज: 250 से अधिक नौकरीपेशा ने दिया परिचय
यादव समाज का स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में फरवरी में आयोजित परिचय सम्मलेन में करीब 310 युवक – युवतियों ने परिचय दिया। समाज के अध्यक्ष शंकर यादव ने बताया की परिचय समेलन में 5 डॉक्टर, 10 से ज्यादा इंजीनियर के अलावा नौकरीपेशा युवक-युवतियां शामिल हुईं।
साहू समाज: 40 से अधिक डॉक्टर्स हुए शामिल
साहू समाज का सिस ऑडिटोरियम में पिछले माह आयोजित समेलन में 400 युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया था। समाज के उपाध्यक्ष ललित साहू ने बताया कि समेलन में 400 से अधिक युवक-युवतियों शामिल थे। जिसमें इंजीनियर्स 70 से अधिक, डॉक्टर्स 40 से 50 और 170 से अधिक सरकारी नौकरीपेशा वाले युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें मंच पर आकर 40 से 50 डॉक्टर्स ने परिचय दिया। सम्मलेन के दौरान कुछ परिवारों के बीच रिश्तों की बात भी शुरू हो गई है।
कान्यकुब्ज समाज: 300 ने दिया परिचय
कान्यकुब्ज समाज हाल ही में एक दिवसीय परिचय सम्मलेन हुआ। समाज के अध्यक्ष अरविंद दीक्षित ने बताया कि सम्मलेन में 300 से अधिक लोगों ने परिचय दिया जिसमें 100 के करीब इंजीनियर्स, 30 से 40 डॉक्टर्स, 20 चार्टर्ड अकाउंटेंट और नौकरी पेशा के 150 से अधिक युवक-युवतियां शामिल थीं। इसमें में लगभग 100 से अधिक इंजीनियर्स ने मंच पर आकर परिचय दिया है।
Hindi News / Bilaspur / CG News: सीए, डॉक्टर और इंजीनियर को नहीं मिल रहे जीवनसाथी, सामाजिक सम्मेलनों में दे रहे परिचय