scriptOnline Fraud: घर बैठे-बैठे कमाने की लालच में युवक ने गंवाए 7.20 लाख, टेलीग्राम ग्रुप में जोडकर की ठगी | the youth lost 7.20 lakhs, cheated by adding him to Telegram group | Patrika News
बिलासपुर

Online Fraud: घर बैठे-बैठे कमाने की लालच में युवक ने गंवाए 7.20 लाख, टेलीग्राम ग्रुप में जोडकर की ठगी

Online Fraud: ऑनलाइन घर बैठे आप रोजाना 8 से 10 हजार रुपए कमा सकते हैं। इस पर युवक ने सहमति जताते हुए ‘ओके’ मैसेज भेजा। इस पर तत्काल उसे एक लिंक भेजा गया।

बिलासपुरDec 26, 2024 / 07:55 am

Love Sonkar

Online Fraud

Online Fraud

Online Fraud: घर बैठे लाखों रुपए कमाने के लालच में युवक ने 7.20 रुपए गंवा दिए। जालसाजों ने पीडि़त को टेलीग्राम ग्रुप में जोडकर ठगी का अंजाम दिया। ठगी का अहसास होने पर साइबर क्राइम में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई तो महज 32 हजार रुपए होल्ड हो सके।
यह भी पढ़ें: Online Fraud: शेयर बाजार में भारी मुनाफे का दिया झांसा, कारोबारी से ढाई करोड़ की ठगी

ऐसे फंसाया जाल में

जूना बिलासपुर बनियापारा निवासी युवक टेलीग्राम में 29 नवंबर को एक मैसेज आया। उसमें लिखा था कि ऑनलाइन घर बैठे आप रोजाना 8 से 10 हजार रुपए कमा सकते हैं। इस पर युवक ने सहमति जताते हुए ‘ओके’ मैसेज भेजा। इस पर तत्काल उसे एक लिंक भेजा गया। लिंक ईशान्वी नाम की एक युवती से कनेक्ट था। उसने मैसेज में कहा कि आपके पास कंपनी के लिंक आते जाएंगे। सभी का स्क्रीन शॉट भेजना है। हर स्क्रीन शॉट पर 75 रुपए मिलेंगे।
युवक ने दो लिंक का स्क्रीन शॉट भेजा, तो उसके अकाउंट में 75-75 रुपए आ गए। अब उसे टास्क भेजते हुए कहा गया कि 1000 जमा करने पर 1300 रुपए मिलेगा। उसने 1000 रुपए डाले तो उसे एक एग्रीमेंट लेटर दिया गया। उसे एक टीचर से जोड़ा गया। मैसेज के माध्यम से कहा गया कि आगे टीचर ही बताएगी कि क्या करना है।
मैसेज में ही टीचर ने एक सॉफ्टवेयर लिंक भेजकर कहा कि आपको ट्रेडिंग में 1300 रुपए मिलेंगे। साफ्टवेयर में रजिस्ट्रेशन होने के बाद उसे 1000 का 1300 रुपए दिखने लगा। ऐसे करते-करते युवक ने लालच में आकर उधार लेकर 3 लाख रुपए लगा दिए। लेकिन जब विड्रॉल का मौका आया तो गलत प्रोसेसिंग और अकाउंट सीज होने की बात कही गई। ठगी से अनजान युवक ने 5 लाख रुपए फिर दे दिए, लेकिन विड्राल नहीं हुआ। मैसेज में बताया गया कि आपको 7 लाख रुपए और डालने होंगे तो 21 लाख रुपए मिलेंगे। ऐसा नहीं करने पर सारी रकम डूब जाएगी।

कोर्ट में घसीटने दी धमकी

युवक ने कहा कि यदि उसके 13 लाख रुपए जल्द विड्रॉल नहीं किए गए तो वह क्राइम ब्रांच पुलिस से शिकायत करेगा। इस पर मैसेज आया कि हम तुम्हारे खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज करेंगे। अंत में 7 नवंबर को युवक ने साइबर सेल में जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इस पर 32 हजार रुपए ही होल्ड हो पाए हैं। आगे के प्रोसेस के लिए सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने कहा गया है।

एसपी बिलासपुर ने कहा

ऑनलाइन काम कर घर बैठे कोई लाखों रुपए कमाने का कोई झांसा देता है तो समझ जाए कि आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। छोटे निवेश से बड़ी कमाई के लालच में कतई न फंसें? अनजान कॉल पर इस तरह के ऑफर आए तो सावधान हो जाएं।

Hindi News / Bilaspur / Online Fraud: घर बैठे-बैठे कमाने की लालच में युवक ने गंवाए 7.20 लाख, टेलीग्राम ग्रुप में जोडकर की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो