scriptकमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु के पैतृक गांव में पूजा-अर्चना, लोगों ने कहा- जीती तो जश्र होगा | Patrika News
समाचार

कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु के पैतृक गांव में पूजा-अर्चना, लोगों ने कहा- जीती तो जश्र होगा

Kamala Harris US Election

चेन्नईNov 05, 2024 / 03:54 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Kamala Harris US Election
मदुरै. अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 नवम्बर यानि कि आज चुनाव हो रहे हैं। इससे कुछ ही घंटे पहले, उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में उनके पैतृक गांव में विशेष प्रार्थना की गई। मंगलवार को तमिलनाडु के मदुरै में ‘थुलसेंद्रपुरम’ गांव में श्री धर्मस्थ मंदिर में अनुशानाथ के अनुकरग्नि संगठन द्वारा प्रार्थना का आयोजन किया गया। संगठन के संस्थापक बल्लू ने उम्मीद जताई कि उपराष्ट्रपति हैरिस आगामी चुनाव जीतेंगी। उन्होंने कहा कि कमला हैरिस अमरीकी राष्ट्रपति का चुनाव लडऩे जा रही हैं। वह निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगी। हमने उनकी जीत के लिए एक विशेष पूजा का आयोजन किया है। अगर वह चुनाव जीतती हैं, तो यह पूरे राज्य के लिए बहुत खुशी का मौका होगा। थुलासेंद्रपुरम गांव हैरिस के नाना पीवी गोपालन का जन्मस्थान है। अमरीकी चुनाव मंगलवार (स्थानीय समय) को होने हैं। उपराष्ट्रपति हैरिस का मुकाबला पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से है।
पूरा गांव कमला के लिए प्रार्थना कर रहा
थुलसेंद्रपुरम के एक ग्रामीण कुमारेशन ने बताया, ‘पूरा गांव कमला के लिए प्रार्थना कर रहा है, जिनकी जड़ें यहीं हैं। उनके पैतृक ‘श्री धर्मसस्थ मंदिर’ समेत कई मंदिरों में उनके लिए कई पूजाएं की गई हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह एक ऐसी महिला हैं जो वैश्विक मामलों को प्रभावित करने वाले पद के लिए लड़ रही हैं और हमें उनकी विरासत का हिस्सा होने पर गर्व है। हम उनकी जीत के लिए ईमानदारी से प्रार्थना कर रहे हैं।
विशेष ‘अभिषेक’ किया
गांव के लोग कमला हैरिस की सफलता के लिए आशान्वित हैं और अगर वह जीतती हैं, तो वे ‘अन्नदानम’ (मुफ्त भोजन वितरण) के साथ जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं। डीएमके पार्षद अरुलमोझी और उनके पति टी सुथाकर ने चंदन, हल्दी और अन्य पवित्र वस्तुओं के साथ एक विशेष ‘अभिषेक’ (राज्याभिषेक) किया है, साथ ही धर्मस्थ मंदिर में पीठासीन देवता की पूजा की है, जो कमला के पूर्वजों के पारिवारिक देवता हैं।
एक अन्य ग्रामीण सुधाकर ने कहा, ‘हम अपने यहां की बेटी की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं ताकि वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति बने।’ पुजारी कांची महापेरियावा, भगवान कृष्ण, भगवान मुरुगन, वल्ली, देवनाई, भगवान राम और देवी कामची अम्मन के लिए वैदिक मंत्रों का जाप कर रहे हैं और कमला की सफलता के लिए ध्यान कर रहे हैं। पूरे गांव में तमिल में पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें कमला की जीत के लिए प्रार्थना की गई है।
लास वेगास से थुलसेंद्रपुरम पहुंची समर्थक
कमला हैरिस को लेकर उत्साह का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि थुलसेंद्रपुरम में बाहर से आए समर्थक भी प्रतिक्रिया देते हुए दिख रहे हैं। गांव में पहुंची अमरीकी के नेवादा के लास वेगास की शेरिन शिवलिंगा ने कमला हैरिस के प्रति समर्थन जताया। शेरिन शिवलिंग ने कहा, ‘मैं उस गांव को देखने आई हूं जहां कमला हैरिस के नाना-नानी का जन्म हुआ था और जहां वे पले-बढ़े।’ उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, हम नर्वस हैं, हम चाहते हैं कि वह (कमला हैरिस) जीतें।’
‘प्रवासियों के बीच गर्व का स्रोत बन गई हैं कमला हैरिस’
वहीं, कमला हैरिस के लोकर थुलसेंद्रपुरम में माहौल का जिक्र करते हुए नेशनल वूमेंस यूनिटी ऑर्गेनाइजेशन नामक एक संगठन ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट में लिखा, ”तमिलनाडु के थुलसेंद्रपुरम में कमला हैरिस से व्यक्तिगत रूप से जुड़े एक छोटे से गांव में समर्थकों का एक समूह अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के करीब आने पर अपनी आशा और उत्साह व्यक्त करने के लिए इक_ा हुआ। पोस्ट में लिखा गया, ”कमला हैरिस के परिवार का मातृ पक्ष इस गांव से है, वह न केवल अपने पैतृक गृहनगर में बल्कि दुनियाभर के प्रवासी लोगों के बीच भी बहुत गर्व का स्रोत बन गई हैं।
Kamala Harris US Election

Hindi News / News Bulletin / कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु के पैतृक गांव में पूजा-अर्चना, लोगों ने कहा- जीती तो जश्र होगा

ट्रेंडिंग वीडियो