वहीं यातायात अमला में थाना यातायात प्रभारी दलबीर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश सैनी, नारायण पटेल, नीरज बडोनिया, हरगोविंद गोटिया, राजकिशोर, विनोद दीपक कुमार, संतोष प्रजापति, चंद्रशेखर पटेल सहित अन्य स्टाफ की उपस्थिति रही।
दमोह. जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जो 1 से 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस रथ के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक कर रही है।
दमोह•Jan 14, 2025 / 02:22 am•
हामिद खान
हम है यम.. हेलमेट बगैर लगाए वाहन चालकों को रोका और दी सीख
Hindi News / Damoh / हम है यम.. हेलमेट बगैर लगाए वाहन चालकों को रोका और दी सीख