पत्रिका रक्षा अभियान लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। शहर के अलावा अब गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को बटियागढ़ थाने में पत्रिका रक्षा कवच अभियान चलाया गया। यहां बड़ी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पत्रिका अभियान की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि लोगों में साइबर ठगी के प्रति जागरुकता आना जरूरी है। पत्रिका द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। थाने में तैनात पुलिसकर्मियों का कहना था कि साइबर अपराध के अनेक रूप सामने आ चुके हैं। ऐसे जालसाजों से पार पाना मुश्किल हो गया है। इस स्थिति में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मोबाइल का उपयोग सिर्फ और सिर्फ काम के लिए करना चाहिए। अनावश्यक लिंक खोलने से बचना चाहिए। जो युवा शॉट कर्ट अपनाकर धनवान बनना चाहते हैं, वे साइबर ठगों के जाल में आसानी से फंसते हैं। युवाओं को चाहिए कि वह अपने विवेक का उपयोग करें और इस तरह के किसी भी शॉटकट से बचें।
-वाहन चैकिंग और गश्त के दौरान लोगों को किया जा रहा जागरूक
एसआई एसके दुबे ने बताया कि थाने में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों को साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस गश्त हो या फिर वाहन चैकिंग, सभी पुलिसकर्मी लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक कर रहे हैं। थाने में बैठकें भी समय-समय पर होती हैं, जिसमें साइबर क्राइम को लेकर चर्चा होती है और रोकने के उपाय बताए जाते हैं।
इस अवसर प्रधान आरक्षक नीरज रावत, रामकुमार यादव, राकेश तिवारी,तुलसीराम पटेल, चंद्रहास दांगी और आरक्षक पवन यादव, भरत कुमार, पवन तिवारी, राजेश ठाकुर आदि मौजूद थे।