scriptएमपी बीजेपी में बढ़ी तकरार ! पोस्टर से फिर फूटा ‘सियासी बम’ | mp news Madhya Pradesh BJP Conflict escalates Poster explodes again as a political bomb | Patrika News
सागर

एमपी बीजेपी में बढ़ी तकरार ! पोस्टर से फिर फूटा ‘सियासी बम’

mp news: पोस्टर से गायब हुई सीएम मोहन यादव की तस्वीर, पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ लगी पूर्व सीएम शिवराज और पूर्व मंत्री की भी तस्वीर…।

सागरJan 09, 2025 / 08:58 pm

Shailendra Sharma

MP BJP
mp news: मध्यप्रदेश बीजेपी में चल रही अंदरूनी लड़ाई और गुटबाजी अब खुलकर सामने आने लगी है। मामला सागर जिले का है जहां भाजपा पूर्व मंत्री और मौजूदा मंत्री के बीच चल रही खींचतान अब सड़क पर दिखने लगी है। गुटबाजी की ताजा तस्वीर सागर के खुरई में देखने को मिली है जहां खुरई में होने वाले डोहेला महोत्सव के पोस्टर से मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव की तस्वीर ही नहीं लगाई गई है। पोस्टर में पीएम नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के साथ एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक भूपेन्द्र सिंह की तस्वीरें लगी हुई है।
MAHOTSAV

डोहेला महोत्सव के पोस्टर से सीएम गायब

सागर जिले की खुरई विधानसभा में डोहेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 14, 15 और 16 जनवरी को डोहेला महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसे लेकर शहरभर में होर्डिंग पोस्टर लगाए गए हैं। लेकिन खुरई में लगे इन पोस्टरों ने ऐसा सियासी बम फोड़ा है कि उसकी धमक प्रदेश की राजधानी भोपाल तक पहुंच चुकी है। दरअसल इन पोस्टरों से सीएम मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की तस्वीर ही गायब है। पोस्टरों में पीएम मोदी, अमित शाह, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह और पूर्व सीएम शिवराज सिंह की तस्वीरें लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें

एमपी हाईकोर्ट ने डांटा तो दौड़ी-दौड़ी पहुंची कलेक्टर, जज साहब ने फिर लगाई फटकार


BHUPENDRA SING GOVIND SINGH


भूपेन्द्र सिंह V/S गोविंद सिंह राजपूत !

बता दें कि सागर जिले में पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक भूपेन्द्र सिंह और प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीच पहले से ही सियासी संग्राम चल रहा है। भूपेन्द्र सिंह खुलकर अपनी बात भी कह चुके हैं और मंत्री गोविंद सिंह ने भी इस पर जवाब दिया था। तब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तक भी मामला पहुंचा था । इसके बाद 23 दिसंबर को गौरव दिवस का आयोजन किया गया था जिसके पोस्टरों में गोविंद सिंह राजपूत तो थे लेकिन पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव व पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह गायब थे।

Hindi News / Sagar / एमपी बीजेपी में बढ़ी तकरार ! पोस्टर से फिर फूटा ‘सियासी बम’

ट्रेंडिंग वीडियो