scriptपुराने की मरम्मत करने की बजाए लाखों रुपए खर्च कर बनाया जा रहा है नया सुलभ कांप्लेक्स | Patrika News
सागर

पुराने की मरम्मत करने की बजाए लाखों रुपए खर्च कर बनाया जा रहा है नया सुलभ कांप्लेक्स

सिविल अस्पताल का दूसरी जगह होना है निर्माण, बिना योजना के काम कराने में माहिर हैं नपा अधिकारी

सागरJan 10, 2025 / 12:11 pm

sachendra tiwari

Instead of repairing the old one, a new Sulabh complex is being built by spending lakhs of rupees.

अस्पताल में परिसर में​ स्थित पुराना भवन

बीना. नगर पालिका, सिविल अस्पताल परिसर में सुुलभ कांप्लेक्स का निर्माण करा रहे हैं, जिसके लिए गुरुवार को भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस जगह पर कांप्लेक्स बनाया जाना है, वहां पर पहले से ही एक सुलभ कांप्लेक्स बना हुआ है, जिसकी मरम्मत करके भी चालू किया जा सकता था। इसके बाद भी लाखों रुपए फिर खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है।
दरअसल नपा के अधिकारी बिना किसी योजना के काम कराते हैं, कई बार निर्माण के बाद उसे तोडऩा भी पड़ता है। अधिकारियों के योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं कराने के कारण लाखों रुपए बर्बाद किए जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ सिविल अस्पताल मेें किया जा रहा है। दरअसल सिविल अस्पताल में पहले से एक सुलभ कांप्लेक्स है, जिसकी छत कुछ समय पहले जर्जर हो चुकी है, इसलिए उसे बंद करा दिया गया है। इस कांप्लेक्स की छत व दीवार की अच्छे से मरम्मत दो से ढाई लाख रुपए में की जा सकती है, लेकिन यहां पर 14 लाख 85 हजार 772 रुपए की लागत से नया कांप्लेक्स का शिलांयास विधायक निर्मला सप्रे व नपाध्यक्ष लता सकवार ने किया।
फिर तोड़ा जाएगा इस सुलभ कांप्लेक्स को
नई सौ बिस्तर की अस्पताल के निर्माण के लिए आगासौद रोड पर जगह चिन्हित कर दी गई है। इसलिए सिविल अस्पताल में सुलभ कांप्लेक्स को बनाना एक दम फिलूज खर्च करना है। चूंकि जिस जगह पर यह निर्माण कराया जा रहा है वह अस्पताल के बीच का हिस्सा है और अस्पताल शिफ्ट होने पर यदि मंडी प्रबंधन अपने अधीन में यह जमीन लेता है तो इसे तोड़ा जाएगा और 14 लाख रुपए बर्बाद हो जाएंगे।
भीड़ कम इसलिए नपा से बुलाए कर्मचारी
सिविल अस्पताल के कार्यक्रम में भीड़ कम होने के कारण नपा अधिकारियों ने नगर पालिका से कर्मचारियों को भीड़ बढ़ाने के लिए बुला लिया था। कार्यक्रम करीब 12.30 बजे खत्म हुआ। तब तक नपा के कई कर्मचारी सिविल अस्पताल में मौजूद रहे और इस दौरान काम कराने के लिए नगर पालिका पहुंचे लोग परेशान होते रहे।
पहले बनना था बिजली कंपनी प्रांगण में
यह सुलभ कांप्लेक्स पहले शास्त्री वार्ड में स्थित बिजली कंपनी के प्रांगण में बनाया जाना था, लेकिन किसी वजह से उसे सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

Hindi News / Sagar / पुराने की मरम्मत करने की बजाए लाखों रुपए खर्च कर बनाया जा रहा है नया सुलभ कांप्लेक्स

ट्रेंडिंग वीडियो