scriptनीमखेड़ा के पास दो बाइकों में भिड़ंत, दो की मौत | Patrika News
दमोह

नीमखेड़ा के पास दो बाइकों में भिड़ंत, दो की मौत

टियागढ़. रजपुरा थाना क्षेत्र के नीमखेड़ा तिराहे के पास सोमवार शाम दो बाइको की आमने- सामने भिड़ंत हो गई। घटना में दो लोगो की मौत और दो लोग घायल हुए हैं।

दमोहJan 14, 2025 / 02:18 am

हामिद खान

नीमखेड़ा के पास दो बाइकों में भिड़ंत, दो की मौत

नीमखेड़ा के पास दो बाइकों में भिड़ंत, दो की मौत

सड़क हादसा

बटियागढ़. रजपुरा थाना क्षेत्र के नीमखेड़ा तिराहे के पास सोमवार शाम दो बाइको की आमने- सामने भिड़ंत हो गई। घटना में दो लोगो की मौत और दो लोग घायल हुए हैं। मृतकों में गोविंद 25 साल निवासी शेखपुरा और रूपसिंह पिता तिजई 23 निवासी कुम्हरबार थाना बटियागढ़ शामिल हैं। वहीं तुलसीराम निवासी और वीरू पिता नन्हें भाई 18 शेखपुरा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इधर, घटना की सूचना पर 108 और डायल 100 मौके पर पहुंची और मृतकों के शव की पंचनामा कार्रवाई के साथ घायलों को बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। फिलहाल रजपुरा थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Hindi News / Damoh / नीमखेड़ा के पास दो बाइकों में भिड़ंत, दो की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो