क्या है अमीबा?
मेडिकल विशेषज्ञों ने बताया कि मुक्त रहने वाले गैर परजीवी अमीबा के बैक्टीरिया जब दूषित पानी से नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं तो यह संक्रमण होता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों को ‘अमीबिक मेनिंगोएन्सेफ्लाइटिस’ को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है। इससे पहले यह बीमारी 2023 और 2017 में राज्य के तटीय अलप्पुझा जिले में देखी गई थी।
क्या है बचाव के उपाय?
यदि आप पानी में कूदते या गोता लगाते हैं तो नाक पर क्लिप का उपयोग करें या अपनी नाक बंद रखें। गर्म झरनों और अन्य प्राकृतिक रूप से गर्म पानी में अपना सिर पानी से ऊपर रखें। इसके अलावा उथले, गर्म ताजे पानी में तलछट को उछालने से बचें, क्योंकि नेगलेरिया फाउलरी के झीलों, तालाबों और नदियों के तल पर तलछट में पाए जाने की अधिक संभावना है।