आधा दर्जन विभागों में नए अधिकारी
जैसलमेर में जिला परिवहन अधिकारी के पद पर एक बार फिर टीकूराम पूनड़ को पदस्थापित किया गया है। वे पहले कई बार यहां पर काम कर चुके हैं। उन्हें नितिन बोहरा की जगह लाया गया है। बोहरा को उदयपुर भेजा गया है। ऐसे ही सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में प्रबंधक निदेशक के पद पर कार्यरत संयुक्त रजिस्ट्रार प्रशांत कल्ला को पाली सीसीबी भेजा गया है। उनकी जगह पर ओमपाल सिंह भाटी जैसलमेर में लगाया गया है। भाटी को जालोर सीसीबी से यहां लगाया गया है। पानी को लेकर चल रहे संकट के हालात में कई अधिशासी अभियंताओं को इधर-उधर किया गया है। इनमें सबसे प्रमुख निरंजन मीणा हैं, जिन्हें नगर खंड जैसलमेर की कमान सौंपी गई है। जेराराम को परियोजना खंड प्रथम जैसलमेर में लगाया गया है। उन्हें पोकरण से यहां लाया गया है। नगर खंड जैसलमेर के अधिशासी अभियंता रामनिवास रैगर को पोकरण में पदस्थापित किया गया है। नेमाराम बामणिया को परियोजना खंड जैसलमेर प्रथम से परियोजना खंड मोहनगढ़, नरेन्द्रसिंह भाटी को परियोजना खंड मोहनगढ़ से इसी पद पर फतेहगढ़ और तुषार शर्मा को परियोजना खंड नाचना के पद पर पोस्टिंग दी गई है। डिस्कॉम जैसलमेर में अधिशासी अभियंता (ओ एंड एम) के पद धर्मेन्द्र प्रजापति को लगाया गया है। उन्हें जालोर से यहां पदस्थापित किया गया है। ऐसे ही अधिशासी अभियंता हंसराज मीणा को टीए टू एसई लगाया गया है। डिस्कॉम में ही अधिशासी अभियंता कैलाश कुमार और महेश डिडानिया को पोस्टिंग दी गई है। एक दर्जन चिकित्सक लगाए एपीओ चल रहे चिकित्सकों को पदस्थापित किए जाने की सूची में एक दर्जन जैसलमेर को मिले हैं। इनमें जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय में पिछले कई वर्षों से रिक्त नेत्ररोग विशेषज्ञ के पद पर डॉ. कुलदीप महला और मनोरोग कनिष्ठ विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. रामसिंह यादव को पदस्थापित किया गया है। डॉ. स्वप्रिल राजवंशी को टीबीसी जैसलमेर, पैथोलॉजिस्ट डॉ. अनिल कुमार मेहरा को जिला अस्पताल पोकरण, डॉ. ईशान भट्ट व डॉ. नीतू कुमारी को सीएचसी मोहनगढ़, डॉ. दुर्गालाल यादव, डॉ. ममता विश्नोई व डॉ. सुरेश कुमार प्रजापत को सीएचसी सांकड़ा, डॉ. योगेश कुमार और डॉ. रविंद्र जांगिड़ को सीएचसी रामगढ़ व डॉ. महेंद्र कुमार को सीएचसी भणियाणा में लगाया गया है।
चौहान नए जनसम्पर्क अधिकारी जैसलमेर के सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में पदस्थापित उपनिदेशक श्रवण कुमार चौधरी को जयपुर क्षेत्र प्रचार शाखा में भेजा गया है। उनकी जगह पर प्रवीण प्रकाश चौहान जैसलमेर के नए सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी होंगे।
6 सीआइ व 3 एसआइ पदस्थापित इस बीच जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जिले में 6 निरीक्षकों व 3 उपनिरीक्षकों की पोस्टिंग की है। इसके तहत प्रेमदान रतनू थानाधिकारी पुलिस कोतवाली जैसलमेर, राणसिंह थानाधिकारी सांकड़ा, भूटाराम थानाधिकारी नाचना, छत्तरसिंह थानाधिकारी पोकरण, नाथूसिंह थानाधिकारी मोहनगढ़ व सुमेरदान पुलिस लाइन जैसलमेर में संचित निरीक्षक होंगे। उपनिरीक्षक बगडूराम थानाधिकारी सदर जैसलमेर, मीनाक्षी थानाधिकारी खुहड़ी और नारायणसिंह गांधी कॉलोनी चौकी जैसलमेर में तैनात किए गए हैं।