scriptशहर की सड़कों की मरम्मत नहीं होने से नाराजगी | sadak news | Patrika News
अजमेर

शहर की सड़कों की मरम्मत नहीं होने से नाराजगी

अजमेर.अजमेर व्यापारिक महासंघ ने शहरों की सड़कों की मरम्मत नहीं होने से नाराजगी है। उपाध्यक्ष किशन पारीक ने बताया कि ऐलिवेटेड रोड के नीचे की लगभग तीन किलोमीटर स्टेशन रोड,मार्टिन्डल ब्रिज रोड, क्लाक टावर रोड,कचहरी रोड,गांधी भवन,प्रधान डाकघर,पृथ्वीराज मार्ग,नगर निगम के सामने,खाईलैण्ड मार्केट,आगरा गेट,सोनीजी की नसियां,महावीर सर्किल तक सड़क जर्जर होने से आवागमन बाधित हो […]

अजमेरJan 16, 2025 / 11:15 pm

Dilip

sadak news

sadak news

अजमेर.अजमेर व्यापारिक महासंघ ने शहरों की सड़कों की मरम्मत नहीं होने से नाराजगी है। उपाध्यक्ष किशन पारीक ने बताया कि ऐलिवेटेड रोड के नीचे की लगभग तीन किलोमीटर स्टेशन रोड,मार्टिन्डल ब्रिज रोड, क्लाक टावर रोड,कचहरी रोड,गांधी भवन,प्रधान डाकघर,पृथ्वीराज मार्ग,नगर निगम के सामने,खाईलैण्ड मार्केट,आगरा गेट,सोनीजी की नसियां,महावीर सर्किल तक सड़क जर्जर होने से आवागमन बाधित हो रहा है।
व्यापारिक महासंघ ने सांई बाबा मन्दिर मार्ग,नला बाजार, मदार गेट,नागफनी दरगाह सम्पर्क सडक आदि सडकों की दुर्दशा को लेकर प्रदर्शन किया गया था।

अधूरे आरओबी को लेकर आक्रोश

डेयरी फाटक आरओबी,सुभाष नग, आरओबी,गुलाब बाड़ी आरओबी,जोन्सगंज आरओबी और विज्ञान नगर फाटक पर आरओबी कार्य पूर्ण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।इसी प्रकार दरगाह संपर्क सडक की दुर्दशा पर ताराशाह नगर विकास समिति की ओर से भी प्रदर्शन किया।

Hindi News / Ajmer / शहर की सड़कों की मरम्मत नहीं होने से नाराजगी

ट्रेंडिंग वीडियो