scriptSchool Holiday : राजस्थान के इस जिले में बच्चों की फिर बढ़ी छुट्टियां, अब 20 जनवरी को खुलेंगे स्कूल | Ajmer School Holidays News | Patrika News
अजमेर

School Holiday : राजस्थान के इस जिले में बच्चों की फिर बढ़ी छुट्टियां, अब 20 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

Ajmer School Holiday : शीतलहर और तेज ठंड के चलते जिले के सरकारी और निजी स्कूल में प्री-प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का शुक्रवार और शनिवार को भी अवकाश रहेगा।

अजमेरJan 16, 2025 / 08:56 pm

Kamlesh Sharma

School Holidays

फाइल फोटो

अजमेर। शीतलहर और तेज ठंड के चलते जिले के सरकारी और निजी स्कूल में प्री-प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का शुक्रवार और शनिवार को भी अवकाश रहेगा। 19 जनवरी को रविवार का अवकाश है। ऐसे में 20 जनवरी सोमवार को स्कूल खुलेंगे।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीतलहर शुरू होने व इसके असर के कारण तापमान में गिरावट होना संभावित है। इसके चलते 17 और 18 जनवरी को जिले में संचालित प्री-प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है।
अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा। स्टाफ यथावत कार्य करेगा। नवीं से बारहवीं कक्षा तक सुबह 10 बजे स्कूल संचालन होगा। आदेश के उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

फिर होने वाली है पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री, मौसम विभाग की नई चेतावनी, जानिए कैसा रहेगा अगले 5 दिन का मौसम

शीतलहर और कड़ाके की ठंड ने छुड़ाई धूजणी

वहीं, अजमेर में शीतलहर और कड़ाके की ठंड ने गुरुवार को धूजणी छुड़ाई। तेज धूप निकलने के बाद भी गलन बनी रही। न्यूनतम तापमान 6.2 और अधिकतम 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार की तुलना में रात के तापमान में 4.0 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो गई।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दो-तीन दिन तक येलो अलर्ट जारी हुआ है। 20-21 जनवरी के बाद कई इलाकों में कोहरा छाने के अलावा, बारिश की उम्मीद है।

Hindi News / Ajmer / School Holiday : राजस्थान के इस जिले में बच्चों की फिर बढ़ी छुट्टियां, अब 20 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो