scriptरात ढाई बजे शराब न देने पर कर्मचारी पर फायर, अपहरण कर जंगल में ले जाकर तलवार मारी | Patrika News
समाचार

रात ढाई बजे शराब न देने पर कर्मचारी पर फायर, अपहरण कर जंगल में ले जाकर तलवार मारी

रात ढाई बजे शराब देने से मना करने पर चार बदमाशों ने दुकान के कर्मचारी पर पिस्टल से फायर कर दिया। फायर होते देख कर्मचारी हटा तो गोली पीछे दुकान के गेट में जाकर लगी। बदमाशें ने 2 और फायर किए।

सागरOct 16, 2024 / 11:20 am

Madan Tiwari

– केसली में सहजपुर रोड स्थित शराब दुकान की घटना : – घटना करने वाले चारों आरोपी केसली से लगे रायसेन जिले के गांव के

सागर. रात ढाई बजे शराब देने से मना करने पर चार बदमाशों ने दुकान के कर्मचारी पर पिस्टल से फायर कर दिया। फायर होते देख कर्मचारी हटा तो गोली पीछे दुकान के गेट में जाकर लगी। बदमाशें ने 2 और फायर किए। इसके बाद कर्मचारी का अपहरण कर उसे अपने साथ जंगल में ले गए जहां उसके सिर पर तलवार से हमला किया और टड़ा गांव में फेंककर भाग गए। कर्मचारी ने अपने परिचितों को फोन लगाया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, अपहरण, मारपीट, आम्र्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

– बदमाशों ने 3 फायर किए

शराब दुकान के कर्मचारी नीतेश लोधी ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात करीब 2.30 बजे सहजपुर रोड स्थित शराब दुकान के अंदर सो रहा था, तभी बाहर से दरवाजा खटखटाने की आवाज आई। मैं उठकर बाहर पहुंचा तो देखा कि वहां प्रिंस बुंदेला, अरविंद यादव, प्रशांत राजपूत व आदर्श शाह खड़े थे। प्रिंस बोला कि शराब चाहिए तो मैंने कहा दुकान बंद हो गई है अब शराब नहीं मिल पाएगी। मेरी बात सुनकर वह गालियां देने लगे। चारों ने मेरे साथ लाठियों से मारपीट शुरू कर दी।

– जंगल में ले गया, जहां प्रिंस ने तलवार मारी

इसी दौरान प्रिंस ने जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर फायर किया, मैं हटा तो गोली मेरे पास से निकलकर पीछे शराब दुकान के दरवाजे पर लगी। इसके बाद वे सभी दुकान के बाहर तोडफ़ोड़ करने लगे, मैं चिल्लाया तो दुकान के कर्मचारी मनोज खटीक, पुलंदर सिंह लोधी, हीरालाल राय बाहर आने लगे तो प्रिंस ने फिर फायर किया तो वह लोग डर के कारण वहां से भाग गए। इसके बाद प्रिंस मुझे अपनी कार में जबरदस्ती बैठाकर जंगल में ले गया, जहां प्रिंस ने मुझे तलवार मारी, जो मेरे माथे पर लगी और कटकर खून बहने लगा। इसके बाद वे चारों मुझे टड़ा गांव में छोड़कर वहां से भाग गए।

– आरोपी रायसेन जिले के

शराब दुकान पर जाकर उत्पात मचाने और कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने वाले चारों आरोपी केसली से लगे रायसेन जिले के सुलतानगंज क्षेत्र के अलग-अलग गांव के है। शराब दुकान के कर्मचारी 24 वर्षीय नीतेश पुत्र रवि सिंह लोधी की शिकायत पर पुलिस ने जिन चार आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध किया है उनमें चांदोड़ा गांव निवासी प्रिंस पुत्र यादवेंद्र सिंह बुंदेला, टेकापार गांव निवासी अरविंद पुत्र विजय सिंह यादव, चांदौनी गांव निवासी प्रशांत पुत्र कमल राजपूत व सियरमऊ निवासी आदर्श पुत्र विजय शाह शामिल हैं।

– चारों गिरफ्तार

घटना के बाद तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की थीं। मुखबिर व फोन की लोकेशन को ट्रैक करते चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिस पिस्टल से फायरिंग की थी वह गैर लाइसेंसी है। आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
लोकेश पटेल, थाना प्रभारी, केसली

Hindi News / News Bulletin / रात ढाई बजे शराब न देने पर कर्मचारी पर फायर, अपहरण कर जंगल में ले जाकर तलवार मारी

ट्रेंडिंग वीडियो