script13 गोल्ड व 8 सिल्वर मेडल जीते,पुरस्कार देकर किया सम्मानित | Won 13 gold and 8 silver medals, honored with prizes | Patrika News
सागर

13 गोल्ड व 8 सिल्वर मेडल जीते,पुरस्कार देकर किया सम्मानित

रहली. 68वीं तीन दिवसीय संभाग स्तरीय स्केटिंग क्रीडा प्रतियोगिता छतरपुर में आयोजित की गई थी।जिसमें देवलिया सीताराम स्केट एसोसिएशन रहली के बच्चों ने अपने विद्यालय से सागर जिले का नेतृत्व किया। अलग-अलग उम्र वर्ग की स्केटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर मैडल प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया।

सागरOct 18, 2024 / 02:21 am

हामिद खान

स्केटिंग टीम ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

स्केटिंग टीम ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

स्केटिंग टीम ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

रहली. 68वीं तीन दिवसीय संभाग स्तरीय स्केटिंग क्रीडा प्रतियोगिता छतरपुर में आयोजित की गई थी।जिसमें देवलिया सीताराम स्केट एसोसिएशन रहली के बच्चों ने अपने विद्यालय से सागर जिले का नेतृत्व किया। अलग-अलग उम्र वर्ग की स्केटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर मैडल प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया।
जानकारी के अनुसार 14 वर्ष बालिका वर्ग से वेदांशी पटेरिया 200 मीटर में प्रथम 1000 मीटर में प्रथम, गायत्री नेमा 500 मीटर में प्रथम, शोभा काछी 200 मीटर, 1000 मीटर में प्रथम तथा बालक वर्ग में अंश बेलदार ने 200 मीटर में द्वितीय, 1000 मीटर में प्रथम, 17 वर्ष बालक /बालिका वर्ग में देव ठाकुर 200 मीटर में प्रथम तथा 500 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अनमोल महार ने 200 मीटर में द्वितीय स्थान हासिल किया। अमृता दुबे ने 200 मीटर में प्रथम तथा 1000 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया, अनुज पटेल 1000 मीटर में प्रथम तथा 1500 मीटर में द्वितीय स्थान हासिल किया,लखन लडि़या ने 1000 में में द्वितीय तथा 1500 मीटर में प्रथम स्थान हासिल किया है।जो प्रथम आया उन्हें गोल्ड एवं जो द्वितीय उन्हें सिल्वर मेडल जीते।
रहली के खिलाड़ियों ने 13 गोल्ड एवं 8 सिल्वर मेडल जीते हैं। नगर वापसी पर इनका जोरदार स्वागत किया गया। श्री देवलिया ट्रस्ट व्यवस्थापक प्रमोद सराफ ने सभी को सम्मानित किया।

Hindi News / Sagar / 13 गोल्ड व 8 सिल्वर मेडल जीते,पुरस्कार देकर किया सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो