सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार दमोह जिले की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम अपनी पहली पारी में 32.5 ओवर में महज 87 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए दिव्यम गुप्ता ने 29 और पारस चक्रवर्ती ने 25 रन का योगदान दिया। छतरपुर की ओर से गौरांग कच्छवाहा ने सर्वाधिक 7 विकेट लिए, जबकि तन्मय चौरसिया को दो सफलताएं मिली। दमोह की पहली पारी 87 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी छतरपुर की टीम 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें उसे 67 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई। टीम के लिए तन्मय चौरसिया ने 41, आदर्श यादव ने 33 और ज्ञानेश यादव ने नाबाद 18 रन का योगदान दिया। दमोह की ओर से प्रियांश मेहरा ने 4 व दिव्यम गुप्ता ने 3 विकेट लिए।
– दूसरी पारी में 63 पर सिमटी दमोह
पहली पारी में 67 रन से पिछडऩे के बाद दमोह ने अपनी दूसरी पारी की बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन छतरपुर के गेंदबाज गौरांग के आगे कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं सका। दमोह की पूरी टीम मात्र 63 रन पर ही ऑल आउट हो गई। टीम के लिए दिव्यम गुप्ता ने सर्वाधिक 25 व पारस चक्रवर्ती ने 15 रन का योगदान दिया। छतरपुर की ओर से गौरांग कच्छवाहा ने सर्वाधिक 7 विकेट लिए, जबकि आदर्श यादव को 2 सफलताएं मिली।