scriptहांसखाली रेप मामले पर बोली ममता बनर्जी – ‘इस मामले में था लव अफेयर, ये यूपी नहीं है, जो लव जिहाद के खिलाफ चलाएंगे अभियान’ | West Bengal CM Mamata Banerjee calls Hanskhali rape case, love affair | Patrika News
नई दिल्ली

हांसखाली रेप मामले पर बोली ममता बनर्जी – ‘इस मामले में था लव अफेयर, ये यूपी नहीं है, जो लव जिहाद के खिलाफ चलाएंगे अभियान’

पश्चिम बंगाल में नाबालिक के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में सियासत गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। केस में पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के नेता के बेटे को गिरफ्तार किया है। साथ ही कलकत्ता हाईकोर्ट में नाबालिक के साथ हैवानियत के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दायर हुई है।

नई दिल्लीApr 11, 2022 / 05:18 pm

Archana Keshri

mamata_on_hanskhali.jpg
हांसखाली दुष्कर्म मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट में दो जनहित याचिका दायर की गई है और हाईकोर्ट से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। वहीं, बंगाल ने हांसखाली में दुष्कर्म के मामले में सोमवार को 12 घंटे के हांसखाली बंद का आह्वान करते हुए ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है। बता दें हांसखाली इलाके में एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा हुआ था, जिसमें नाबालिक को पहले बर्थडे पार्टी में बुलाया गया था। वहां उसके साथ रेप किया गया और हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपना मुंह खोलते हुए कहा कि हांसखाली मामले में लव अफेयर था।
बता दें, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पार्टी के लोग इस तरह की घटनाएं कर रहे हैं। वास्तव में, वे जानते हैं कि पार्टी साये में है, तो पुलिस उस पर हाथ रखेगी नहीं। पुलिस के पास रीढ़ की हड्डी नहीं है। तो वहीं ममता बनर्जी ने इस मामले को लव अफेयर करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की बाल आयोग जांच करेगी और दोषियों को सजा मिलेगी। ममता बनर्जी ने कहा, “हांसखाली मामले में लव अफेयर था। यह यूपी नहीं है, जो लव जिहाद के खिलाफ अभियान चलाएंगे।”
बंगाल की मीडिया पर बंगाल को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “कहां है प्रेस काउंसिल और कहां है प्रेस क्लब? मध्य प्रदेश में पत्रकारों के साथ जो व्यवहार किया गया, ओडिशा में रिपोर्टर को हथकड़ी लगाकर रखा गया, तो क्यों जुलूस नहीं निकाला गया?” उन्होंने आगे कहा, “यहां की मिडिया बंगाल की इमेज और धारना को नुकसान पहुंचा रहा है। जीवन देकर इसकी रक्षा करूंगी, बंगाल सबसे आगे है। सोशल स्कीम में बंगाल नंबर वन है। हम नहीं चाहते हैं कि कोई अपराध हो। आग लगाने पर सभी के घर में आग लगती है। क्यों बंगाल के विकास को लेकर बात नहीं करते हैं और केवल कुछ मुद्दों की ही क्यों बात होती है?
तो वहीं बच्ची की मौत को लेकर बंगाल की सीएम ने कहा, “बच्ची का लड़के के साथ लव अफेयर था। इस मामले में टीएमसी नेता के बेटे को गिरफ्तार किया गया है।” इस मामले पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “यदि पहले से यह मामला था, तो फिर बच्ची को जला क्यों दिया गया? रेप हुआ था या गर्भवती थी या कोई और कारण था। घटना क्या घटी है? यह किसी को मालूम नहीं है। लोग अलग-अलग बात कर रहे हैं। हर कोई रिपोर्टर हो गया है। सभी मामले में टीएमसी को जोड़ा जा रहा है। यदि यहां टीएमसी है, तो आप क्या करेंगे?”

यह भी पढ़ें

13 से 19 अप्रैल तक नहीं चलेंगी कई ट्रेनें, आपने भी किया है रिजर्वेशन, तो जल्द करें चेक

उन्होंने कहा कि टीएमसी को डराया-धमकाया जा रहा है। टीएमसी को लेकर आप कितनी भी साजिश कर लें, सफल नहीं हो पाएंगे। एक की हत्या हुई है और 121 लोगों को बुला लिया गया है। क्या चल रहा है, ये सब जानते हैं। यहां कुछ भी होता है CBI की बात कही जाती है। क्या लखीमपुर मामले की जांच हई थी? हाथरस की घटना की सीबीआई जांच हुई थी? रीजनीतिक मुकाबला करना है तो राजनीति के रूप में ही करें, केंद्रीय एजेंसियों के बल पर नहीं।
आपको बता दें, पीड़िता के माता-पिता ने आरोपी के खिलाफ हंसखाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित परिवार के मुताबिक, उनकी बेटी आरोपी को जानती थी। लड़की के माता-पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने 4 अप्रैल को पीड़िता को अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपने घर पर आमंत्रित किया था। जहां आरोपी ने उसे शराब पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी ब्रज गोपाल गयाली को गिरफ्तार कर लिया है जिसके पिता समरेंद्र गायली टीएमसी नियंत्रित पंचायत के सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें

SBI SCO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 28 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई

Hindi News / New Delhi / हांसखाली रेप मामले पर बोली ममता बनर्जी – ‘इस मामले में था लव अफेयर, ये यूपी नहीं है, जो लव जिहाद के खिलाफ चलाएंगे अभियान’

ट्रेंडिंग वीडियो