क्या है पूरा मामला बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में राहुल गांधी दिल्ली दुष्कर्म पीड़िता के परिवार संग नजर आ रहे हैं। राहुल की इस पोस्ट को लेकर विपक्षी नेताओं समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया और उन पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद ट्विटर ने राहुल गांधी का अकाउंट ब्लॉक कर दिया। ट्विटर का कहना था कि राहुल गांधी ने हमारे प्लेटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन किया है।
ट्विटर की राहुल गांधी पर कार्रवाई ट्विटर की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेताओं ने कड़ी आपत्ति जाहिर की। इसके बाद ट्विटर ने कांग्रेस के कई नेताओं समेत पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया था। वहीं अब राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी राहुल गांधी की इस पोस्ट को हटा दिया है।
गौरतलब है कि NCPCR ने फेसबुक इंडिया और इन्स्टाग्राम से राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई का भी ब्यौरा मांगा था। इसके साथ ही आयोग ने POCSO act की धारा 23 के तहत नोटिस भेजा था। वहीं आयोग ने राहुल गांधी के खिलाफ नई दिल्ली में एफआईआर दर्ज कराने की भी शिकायत दी थी।