पहली में सीमा चौकी कहारपाड़ा के 73 बटालियन में ड्यूटी करते समय जवानों ने भारत की तरफ से 2 से 3 तस्करों को सिर पर बोरी रख कर सीमा की तरफ बढ़ते देखा। ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ पार्टी ने उन्हें रुकने के लिए चुनौती दी। पकड़ने के लिए उनकी तरफ दौड़े । लेकिन बदमाश उनकी चुनौती को नजरअंदाज कर आगे बढ़ते रहे। इसके बाद जवान ने बदमाशों की ओर 1 स्टन ग्रेनेड फेंका, जिससे बदमाश घबरा गए और सामान फेंक कर, अंधेरे और घने केले के बागों का फायदा उठाते हुए वापिस भाग गए। इलाके की तलाशी के दौरान 120 बोतलें फेंसेडिल , 490 स्ट्रिप टेपेंटाडोल टैबलेट बरामद किया।
अन्य घटनाओं में सीमा चौकी तेंतुलबेरिआ, 5 वीं बटालियन व नरसरीपाड़ा, 146 बटालियन के जवानों ने कुल 259 फेंसेडिल जब्त की तथा सीमा चौकी सीएस खली, साहेबखाली 118 बटालियन व गोबरधा, घोजाड़ांगा, 102 बटलियन के जवानों ने कुल 35 मछली के अण्डों से भरे प्लास्टिक के गुब्बारे जब्त किये। सीमा चौकी कहारपाड़ा, 146 बटालियन के जवानों ने 490 स्ट्रिप्स टपेंटाडोल टेबलेट्स की जब्त की। जब्त सामान को संबधित विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है।