इन इलाकों में बारिश की आशंका पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आज औरंगाबाद और गया जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। बक्सर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में बादल छाए रहने और ठंडी हवाएं चलने के आसार हैं। इसके साथ ही आज पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, बांका, खगड़िया और भागलपुर के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
उमस से लोगों को राहत विभाग का कहना है कि बिहार में मानसून अब कमजोर पड़ने लगा है, हालांकि मौसम विज्ञानी आगे इसके दोबारा सक्रिय होने का अनुमान लगा रहे हैं। जानकारी के बीते दिन भी राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।
गौरतलब है कि इन दिनों राज्य में अच्छी बारिश हो रही है। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात है। वहीं यूपी से सटे इलाकों में भी हल्की बारिश के साथ मौसम सुहाना बना हुआ है। इस बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि ये बारिश धान की फसल के लिए वरदान साबित होगी।