नीमच में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के समर्थन में जिला प्रेस क्लब और नीमच जागरण मंच के संयुक्त आह्वान पर शनिवार को सम्पूर्ण जिला पूर्ण रूप से बंद रहा। जिला मुख्यालय पर छोटे व्यवसायियों ने स्वैच्छा से अपनी गुमटी-ठेला बंद रखकर पूर्ण समर्थन किया। अम्बेडकर मार्ग, कमल चौक, फव्वारा चौक, दशहरा मैदान आदि क्षेत्रों में सुबह 5 बजे से चाय-नाश्ता के ठेले लग जाते थे। सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पहुंचते थे। शनिवार को मेडिकल कॉलेज खोले जाने के समर्थन में चाय-नाश्ता के ठेले तक नहीं लगे। लोग चाय-नाश्ता तक के लिए तरस गए। बंद का 70 से अधिक संगठनों का समर्थन हासिल होने से बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था। कृषि उपज मंडी नीमच में तुलावटी, हम्माल और व्यापारी संघ ने बंद का समर्थन किया था। इसके चलते मंडी में कोई काम नहीं हुआ। नीमच और जावद बाल एसोसिएशन ने भी नीमच जिला बंद का समर्थन किया था। इसके चलते सभी अभिभाषक कार्य से विरत रहे। अशासकीय शिक्षण संघ ने बंद के समर्थन में जिले के सभी अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में अवकाश की घोषणा कर दी थी। विधायक दिलीपङ्क्षसह परिहार के गृहक्षेत्र नीमच सिटी में अवश्य दुकानदारों ने दुकानें खुली रखी थी, लेकिन जब उनसे निवेदन किया। बंद रखे जाने का कारण बताया तो उन्होंने की बिना संकोच दुकानें बंद कर दी।