जिला खनिज अधिकारी जेएस भिड़े ने बताया कि गांधी सागर डूब क्षेत्र में जलस्तर गिरने का असर सीधे सीधे रेतम नदी पर पड़ता है। डूब क्षेत्र सूखने से रेतम नदी का जलस्तर भी कम हो जाता है। इसका लाभ खनन माफिया उठाता है। मुझे इसकी जानकारी मिली थी। पूरी योजना बनाकर शनिवार रात 12 बजे खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई प्रारंभ की थी। खनन माफिया से जुड़े लोगों ने हमारे ऊपर नजर रखने के लिए हर चौराहे पर लोगों को खड़ा कर रखा था। इसकी भी हमें जानकारी थी। इसी आधार पर पहले हमने नयागांव और बघाना क्षेत्र में दबिश देकर अवैधानिक रूप से रेत परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की। बघाना थाना क्षेत्र में दो ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते पकड़े। इसी प्रकार नयागांव चौकी के अंतर्गत भी एक टै्रक्टर जब्त किया। विभाग की इन दो कार्रवाई से खनन माफिया निश्चिंत हो गए थे। इसका लाभ उठाते हुए शनिवार अलसुबह करीब 3.30 बजे टीम ने मनासा थानांतर्गत ग्राम आंतरीमाता मंदिर के पीछे रेतम नदी पर दबिश दी। मौके पर अवैधानिक रूप से खुदाई करते वाहन दिखाई दिए। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए करीब 8 ट्रैक्टर और 6 जेसीबी मौके से जब्त की। आंतरीमाता से जब्त किए कुल 14 टै्रक्टर और जेसीबी को पुलिस अभिरक्षा में मनासा थाने पर खड़ा करवाया है। जब्त किए गए कुल 11 टै्रक्टर और 6 जेसीबी के खिलाफ मध्यप्रदेश गौण खनिज नियमावली 1996 के नियम 53 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
गांधीसागर के डूब क्षेत्र में जलस्तर गिरने से रेतम नदी में भी पानी काफी कम हो गया है। इसका लाभ खनन माफिया उठा रहे हैं। मनासा तहसील के आंतरीमाता क्षेत्र में रेतम नदी का जलस्तर गिरने के बाद से अबतक खनन माफिया हजारों टै्रक्टर अवैध रूप से रेत का खनन कर चुका होगा। रेतम नदी में रेत तो होती नहीं है। जलस्तर गिरने के बाद कीचड़ युक्त मिट्टी का ही बड़े स्तर पर खनन किया जाता है। विभाग की ओर से कार्रवाई करने पर बड़ी संख्या में वाहन जब्त किए गए, लेकिन अब तक कितने बड़े स्तर पर अवैधानिक रूप से खनन किया गया इसकी जानकारी विभाग के पास भी उपलब्ध नहीं है। विभाग की ओर से अवैधानिक रूप से खनन करते पकड़ाए वाहनों पर 30 गुना जुर्माना लगाया जाता है। इसके बाद भी जिले में अवैधानिक रूप से हो रहा खनन और परिवहन रुक नहीं रहा है।
जिले में खनन माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभाग की कार्रवाई से घबराकर माफिया ने हर गतिविधि पर नजर रखना प्रारंभ कर दिया है। अवैध खनन के दौरान खनन माफिया के लोग हर चौराहे पर एक व्यक्ति को खड़ा कर देते हैं। इस कारण हमारी हर कार्रवाई की जानकारी उन्हें मिल जाती थी। शनिवार को पूरी योजना बनाकर दबिश दी। इसका असर भी दिखा और आंतरीमाता स्थित रेतम नदी से कुल 14 वाहन जब्त किए गए। जब्त वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए प्रकरण कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे।
– जेएस भिड़े, जिला खनिज अधिकारी