कुएं में मिली थी लाश
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जीरन थाने पर 4 अगस्त को राजेश कीर नाम के युवक ने आकर सूचना दी थी कि उसका भाई गोपाल कीर रात से गायब है। उसकी लाश घर के पास के कुएं में हो सकती है क्योंकि कुएं के पास उसकी चप्पल पड़ी है। इस सूचना की तस्दीक करने पुलिस मौके पर पहुंची तो कुएं से गोपाल की लाश बरामद हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु की तो जल्द ही एक के बाद एक पुलिस को ऐसे सुराग मिले जो गोपाल की पत्नी पर हत्या का शक जाहिर कर रहे थे।
Love Jihad : हिंदू युवती से निकाह कर रहा था मुस्लिम युवक, हिंदू संगठन ने मचाया हंगामा
बीवी निकली कातिल
पुलिस को जांच के दौरान मृतक के किसी से कोई रंजिश या बुराई जैसे तथ्य नहीं मिले, लेकिन धीरे धीरे उसकी पत्नी कांताबाई के साथ में हलवाई गोरधन धनगर के साथ में काम करने की बात सामने आई। डॉक्टरों ने भी मृतक की पीएम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की बात लिखी। इस आधार पर जब पुलिस ने मृतक की पत्नी और हलवाई गोरधन को पकड़कर पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। मृतक गोपाल की पत्नी ने बताया कि उसके गोरधन के साथ अवैध संबंध हैं और इसके बारे में पति को पता चल गया था। इसलिए हमने उसकी हत्या की साजिश रची और गला घोंटकर हत्या करने के बाद गोपाल के शव को कुएं में फेंक दिया था।
देखें वीडियो- लबालब हुआ तवा डैम, खुले गेट