अकसर आपने देखा होगा कि, दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचता है। लेकिन, यहां दुल्हन अपने घर से खुद की एक्टिवा पर सवार होकर मंडप के लिए निकली थी। वहीं, रास्ते में उसे दूल्हा मिल गया, जो बारात लेकर मंडप की ओर आ रहा था। दुल्हन ने बीच रास्ते में मंडप आ रही बारात को रुकवाया और दूल्हे को अपनी एक्टिवा पर पीछे बैठाकर मंडप पहुंची।
यह भी पढ़ें- फिर होगी बारिश, यहां 3 डिग्री से नीचे पहुंचा रात का तापमान
दूल्हा को लेकर निकल गई दुल्हन, नाचते गाते आए बाराती
बता दें कि, शहर के बालमुकंद की बेटी नीलू दमामी की शादी ग्राम ढाकनी मनासा के अर्जुन पिता कैलाश के साथ हुई है। दूल्हे के साथ स्टेज पर बैठने और फिर साथ फेरे लेने के लिए दुल्हन नीलू अपने घर से विवाह स्थल कल्याणेश्वर मंदिर सिटी रोड तक एक्टिवा पर सवार होकर गई। दुल्हन को एक्टिवा से आते देख सारे बाराती चौंक गए। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन गेट से स्टेज पर जाते समय दुल्हन को दूल्हा भी मिल गया। बस फिर क्या था दूल्हा अर्जुन भी दुल्हन के पीछे बैठ गया। दोनों मोपेड पर सवार होकर स्टेज तक पहुंचे जहां ढोल बाजे से दोस्त और रिश्तेदार सभी नाचते हुए दूल्हा दुल्हन पर फूल बरसा रहे थे। दूल्हा दुल्हन की बॉन्डिंग की शहरभर में चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें- डॉगी पालना है तो मंजूरी लेकर बनवाना होगा लाइसेंस, नए नियम लागू
बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक – देखें Video