बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
8 नवंबर को वायुसेना का एमआई17 तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में चीफ डिफेन्स ऑफ स्टाफ बिपिन रावत के सहित 13 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह सहित 13 लोगों की मौत हो गई। इस भीषण हादसे ने पूरे देश को सन्न कर दिया है।
जयपुर के आमेर वॉच टॉवर पर गिरी बिजली
राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर में मावठा के अपोजिट साइड पहाड़ी के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से 12 मौत हो गई थी। वहीं, दर्जनों लोग घायल हो गए थे। यह सभी लोग आमेर महल के सामने वाली 2000 फीट ऊंची पहाड़ी पर बने रियासकालीन वॉच टावर पर घूमने गए थे। यह हादसा 11 जुलाई को हुआ था।
मुरादाबाद—आगरा हाईवे हादसा
साल 2021 में बहुत से लोगों ने हादसों में अपनों को खोया। वर्ष के शुरुआती माह जनवरी की 30 तारीख को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर मिनी बस और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई थी। इस दिन सुबह करीब आठ बजे यात्रियों से भरी एक निजी बस बिलारी से मुरादाबाद के लिए रवाना हुई थी। बस में करीब 25 यात्री सवार थे। इस हादसे से पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
अरुणाचल में एएन-32 क्रैश
इसी साल 11 जून को अरुणाचल में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था। इससे में वायुसेना का विमान एएन-32 क्रैश हो गया था। इस विमान में कुल 13 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगों की हादसे में मौत हो गई थी। वायुसेना ने अपने बयान में बताया था कि खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ था। इस विमान ने 3 जून को असम के जोरहट से अरुणाचल के लिए उड़ान भरी थी।
बिहार के बांका में दर्दनाक हादसा, गैस सिलेंडर फटने से पांच मासूमों की मौके पर ही मौत
उत्तराखंड में एक ही गांव के 14 लोगों की मौत
उत्तराखंड के विकासनगर में 31 अक्टूबर को बड़ा सड़क हादसा हुआ था। एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिर गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे। गाड़ी के खाई में गिरते हुए चीख-पुकार मच गई थी।