scriptयूक्रेन के खिलाफ S-400 को उतारेगा रूस, जानिए इसकी खासियत और भारत से कनेक्शन | What Are The Russian Missile S400 Features Russia may use In Ukraine war | Patrika News
राष्ट्रीय

यूक्रेन के खिलाफ S-400 को उतारेगा रूस, जानिए इसकी खासियत और भारत से कनेक्शन

रूस लगातार यूक्रेन में अपने हमले बढ़ा रहा है। राजधानी कीव समेत कई शहरों में रूस का अटैक जारी है। हलांकि यूक्रेन इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब भी दे रहा है। इस बीच खरब आई है कि रूस एस-400 का अभ्यास शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि यूक्रेन पर हमले में रूस अपनी इस घातक मिसाइल का इस्तेमाल करने जा रहा है।

Mar 03, 2022 / 02:31 pm

धीरज शर्मा

What Are The Russian Missile S400 Features Russia may use In Ukraine war

What Are The Russian Missile S400 Features Russia may use In Ukraine war

रूस के हमलों के बीच यूक्रेन आसानी से हार मानता नहीं दिख रहा है। रूस के हर वार को यूक्रेन की सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। यही वजह है कि अब रूस ने अपने सैन्य बेड़े में शामिल खरतनाक मिसाइल S-400 को यूक्रेन में अभ्यास शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि रूस अब इस जंग में S-400 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल कर सकता है। बता दें कि हाल में भारत ने रूस के साथ इसी मिसाइल को लेकर अहम डील भी की है। इस डील के तहत रूस भारत के S-400 मिसाइल देने वाला है। जानते हैं कि जिस एस-400 ने रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच सुर्खियां बंटोरी हैं, आखिर उसकी खासियत क्या है।

भारत से कनेक्शन

S-400 मिसाइल सिस्टम वही हथियार है जो भारत के पास भी है। भारत ने रूस से ही इस हथियार को खरीदा है। हालांकि भारत और रूस की इस डील को लेकर अमरीका परेशान है। माना जा रहा है कि इस डील को लेकर भी अमरीका कोई कदम उठा सकता है।

यह भी पढ़ें – रूस 6 घंटे के लिए रोकेगा युद्ध, खारकीव से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए बड़ा फैसला

https://twitter.com/hashtag/Russia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

S-400 की खासियत

– S-400 एक लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (LR-SAM) सिस्टम प्रणाली है।

– इस मिसाइल को रूस के अल्माज-एंटे की ओर से विकसित किया गया है

– यह सिस्टम किसी भी संभावित हवाई हमले का पता पहले ही लगा लेता है।

– यह मिसाइल सिस्टम एयरक्राफ्ट, क्रूज मिसाइल और यहां तक कि परमाणु मिसाइल को 400 किलोमीटर पहले
ही नष्ट करने में सक्षम है।

– इसके तीन प्रमुख अंग हैं जिनमें मिसाइल लॉन्चर, राडार और कमांड सेंटर शामिल है।

– S-400 मिसाइल सिस्‍टम अत्‍या‍धुनिक रडारों से लैस है। इसमें लगा हुआ अत्‍याधुनिक राडार 600 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को देख सकता है।

– सेटेलाइट से कनेक्‍ट रहने की वजह से जरूरी सिग्‍नल और जानकारियां तुरंत मिलती हैं।

– मिसाइल में लगा राडार दुश्‍मन का पता लगाते ही अपने कंट्रोल कमांड को सिग्‍नल भेजते हैं।

– इसमें टारगेट की दूरी, उसकी स्‍पीड समेत सभी जरूरी सूचनाएं शामिल होती हैं।

– इसके बाद कमांड कंट्रोल की तरफ से मिसाइल लान्‍च का आदेश दिया जाता है।


36 लक्ष्यों पर एक साथ लगा सकता है निशाना

इस मिसाइल सिस्‍टम की सबसे बड़ी खासियत है कि ये एक साथ 36 लक्ष्यों पर निशाना लगा सकता है। इसे पांच मिनट के अंदर तैनात किया जा सकता है। इसको आसानी से एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर ले जाया जा सकता है।

इसका पूरा नाम S-400 ट्रायम्फ है, जिसे नाटो देशों में SA-21 ग्रोलर के नाम से जाना जाता है। रूस की ओर से विकसित इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम को दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार माना जाता है।

यह भी पढ़ें – रेलवे ने यूक्रेन से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए शुरू की खास सुविधा, अब घर पहुंचना होगा आसान

Hindi News / National News / यूक्रेन के खिलाफ S-400 को उतारेगा रूस, जानिए इसकी खासियत और भारत से कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो