scriptदिल्ली में कब से हटेंगी पाबंदियां, जानिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन | Satyendar Jain told when will Covid Restrition Lifted In Delhi | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली में कब से हटेंगी पाबंदियां, जानिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पाबंदियां हटाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बतचीत में बताया कि दिल्ली से कब पाबंदियों को हटाया जा सकता है।

Jan 12, 2022 / 03:55 pm

धीरज शर्मा

what Delhi Health Minister Sayendar Jain says on Covid Restrictions
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। एक दिन की राहत के बाद बीते 24 घंटे में दोबारा कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। यही वजह है कि कोविड के बढ़ते मामलों के बीच सरकार लगातार कड़े प्रतिबंध लगा रही है। वहीं ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में यही हालात रहे तो लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है, लेकिन इस सब कयासों के बीच दिल्ली के स्वासथ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आने वाले दो-तीन दिन में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई तो पाबंदियां हटाई जा सकती हैं।
स्थिर हो गए कोरोना के केस

राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह उम्मीद जताई है कि अगर दिल्ली में आने वाले दो से तीन दिनों में कोरोना के केस कम होते हैं तो लगाई गई पाबंदियां चरणबद्ध तरीके से हटा दी जाएंगी। उन्होंने बुधवार को कहा कि दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले स्थिर हो गए हैं और जल्द ही संक्रमण कम होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ेँः होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए दिल्ली सरकार लाई स्पेशल योग क्लास, जानिए कैसे ले सकेंगे लाभ

अस्पतालों में भर्ती होने की दर स्थिर

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को लगभग 25,000 मामले सामने आने की उम्मीद है, लेकिन इस बीच जो राहत देने वाली बात है वो है पॉजिटिविटी दर। उन्होंने कहा कि, अस्पताल में भर्ती होने की दर स्थिर हो गई है और मामले कम हो गए हैं। अभी भी अस्पतालों में कई बेड खाली हैं।
जैन ने मुंबई में कोरोना मामलों से भी तुलना की। उन्होंने कहा कि मुंबई में मामलों में गिरावट शुरू हो गई है और यहां भी यही स्थिति होने की संभावना है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि अगर अगले दो-तीन दिनों में मामले कम होते हैं तो प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ेँः Delhi के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया अलर्ट, 48 घंटे में आ सकता है कोरोना का पीक

बता दें कि राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 21,259 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राजधानी में पॉजिटिविटी रेट अभी 25.65 फीसदी है। वहीं पिछले साल 5 मई को पॉजिटिविटी रेट 26.36 फीसदी था। वहीं दिल्ली में अब कुल 71,881 सक्रिय मामले सामने हैं। दिल्ली में अबतक कुल 15,90,155 कोरोना के समामले सामने आ चुके हैं।
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 23 लोग कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस से अब तक कुल 25,200 लोग राजधानी में अपनी जान गंवा चुकेहैं।

Hindi News / National News / दिल्ली में कब से हटेंगी पाबंदियां, जानिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

ट्रेंडिंग वीडियो