scriptPublic Holiday: प्रशासन ने 7 सितंबर को किया अवकाश घोषित, 8 सितंबर को भी है छुट्टी, ये है बड़ा कारण | Public Holiday 7th September is public holiday schools colleges and offices will remain closed | Patrika News
राष्ट्रीय

Public Holiday: प्रशासन ने 7 सितंबर को किया अवकाश घोषित, 8 सितंबर को भी है छुट्टी, ये है बड़ा कारण

7 September Public Holiday: क्षेत्रीय त्योहारों और आयोजनों के कारण बैंकों में छुट्टियां राज्य दर राज्य अलग-अलग होती हैं।

नई दिल्लीSep 06, 2024 / 08:32 am

Anish Shekhar

Public Holiday 7 September: सितंबर का महीना न केवल मौसम में बदलाव का समय है, बल्कि यह त्योहारों के जश्न मनाने और रोजमर्रा की जिंदगी की दिनचर्या से ब्रेक लेने का समय भी है। सितंबर माह में 7 सितंबर और 16 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इन दिनों सरकारी और निजी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे। वहीं 7 और 8 सितंबर (रविवार) को छुट्टी होने से एक अच्छी वीकेंड बन रहा है।

गणेश चतुर्थी पर बंद रहेंगे स्कूल

गणेश चतुर्थी 7 सितंबर यानी शनिवार को है। इस वजह से इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। गणेश चतुर्थी का त्योहार महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, एमपी और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मनाया जाता है। इस त्योहार को मनाने के लिए एक दिन की छुट्टी होती है। मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद 16 सितंबर को मनाया जाएगा। इस त्योहार को मुहम्मद साहब के जन्मदिन, नबी दिवस या मौलिद के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन सभी निजी और सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे।

सितंबर 2024 बैंक अवकाश की पूरी सूची

07 सितंबर 2024, शनिवार – विनायक चतुर्थी- सभी राज्य
08 सितंबर 2024, रविवार – नुआखाई- ओडिशा
13 सितंबर 2024, शुक्रवार- रामदेव जयंती, तेजा दशमी – राजस्थान
14 सितंबर 2024, शनिवार – ओणम – केरल
14 सितंबर 2024, शनिवार- दूसरा शनिवार- सभी राज्य
15 सितंबर 2024, रविवार- थिरुवोणम – केरल
16 सितंबर 2024, सोमवार – ईद-ए-मिलाद – सभी राज्य
17 सितंबर 2024, मंगलवार – इंद्र जात्रा – सिक्किम
18 सितंबर 2024, बुधवार – नारायण गुरु जयंती – केरल
21 सितंबर 2024, शनिवार – नारायण गुरु समाधि – केरल
23 सितंबर 2024, सोमवार – वीर शहीदी दिवस – हरियाणा
28 सितंबर 2024, शनिवार – चौथा शनिवार – सभी राज्य

Hindi News/ National News / Public Holiday: प्रशासन ने 7 सितंबर को किया अवकाश घोषित, 8 सितंबर को भी है छुट्टी, ये है बड़ा कारण

ट्रेंडिंग वीडियो