नारनौंद विधानसभा में मैदान में ताल ठोंक रहे कैप्टन अभिमन्यु और उनकी पत्नी के पास 369.03 करोड़ रुपए की चल और 47.96 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। नकदी की अगर बात करें तो उनके पास 1.1 लाख रुपए ही हैं। इन्होंने 251 करोड़ रुपए बांड, डिबेंचर और शेयरों में निवेश कर रखे है। कैप्टन अभिमन्यु के पास 21.53 लाख रुपए के सोने के आभूषण और दूसरे कीमती सामान हैं।
देश की सबसे अमीर महिला हैं सावित्री जिंदल
सावित्री जिंदल हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। इनकी कुल संपत्ति 270 करोड़ रुपए है। सावित्री जिंदल के पास कोई कार नहीं है। वह कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां और दिवंगत उद्योगपति ओपी जिंदल की पत्नी हैं। इस बार इनका मुकाबला पूर्व मंत्री और हिसार विधायक कमल गुप्ता से हो रहा है।
हथियारों के शौकीन हुड्डा के पास नहीं है गाड़ी
किलोई से किला तैयार करने में लगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की कुल संपत्ति 26.48 करोड़ रुपए है। हुड्डा के पास के पास कोई गाड़ी नहीं है लेकिन 1.32 करोड़ रुपए के स्वर्ण आभूषण और 23.25 लाख रुपए की चांदी है। हुड्डा के पास 1 राइफल, 1 रिवॉल्वर और 1 पिस्तौल भी है।
अभय चौटाल के पास 15 लाख रुपये के हीरे
ऐलनाबाद विधानसभा से चुनाव जंग में ताल ठोंक रहे इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) नेता अभय सिंह चौटाला की पत्नी सहित कुल संपत्ति 61 करोड़ रुपए है। इनके पास 2 ट्रैक्टर, एक जीप और 4 कारें हैं। इसके साथ ही 60.90 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण, 1.70 लाख रुपए की चांदी और 15 लाख रुपए के हीरे हैं।
दुष्यंत चौटाला की कुल संपत्ति कितनी?
उचाना कलां से चुनाव लड़ रहे जननायक जनता पार्टी के नेता और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास पत्नी सहित कुल 82.08 करोड़ रुपए की संपत्ति है। 35.73 करोड़ रुपए चल और 46.35 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। 1.85 करोड़ रुपए सोने के आभूषण और 62.90 लाख रुपए के हीरे भी हैं।