‘हमें प्रदूषण के बारे में कुछ करना होगा’
प्रियंका गांधी ने कहा दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है। हमें वाकई मिलकर काम करना चाहिए और स्वच्छ हवा के लिए कोई उपाय खोजना चाहिए। यह किसी पार्टी या किसी और पार्टी से परे है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की समस्याओं वाले लोगों के लिए सांस लेना व्यावहारिक रूप से असंभव है। हमें बस इसके बारे में कुछ करना होगा।
प्रदूषण को लेकर ये बोले गोपाल राय
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मैं 2-3 तथ्य लोगों के सामने रखना चाहता हूं कि 12 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के प्रदूषण के कारकों में 30.34 फीसदी दिल्ली के लोकल सोर्स हैं। 34.97 फीसदी प्रदूषण के कारण एनसीआर से हैं। मंत्री गोपाल राय ने कहा कि एनसीआर के ज्वाइंट एक्शन प्लान बनाना पड़ेगा।
प्रदूषण पर 18 नवंबर को होगी सुनवाई
दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर दायर याचिका पर 18 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया था कि दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर न बन जाए इसलिए इसे तत्काल सूचीबद्ध किया जाए। इसके बाद कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण से जुड़ी याचिका पर 18 नवंबर को सुनवाई करने पर सहमति जता दी।